‘यही सही समय है MP में निवेश का…’ GIS 2025 में PM मोदी का संबोधन, निवेशकों को दिया ‘ट्रिपल T’ का मंत्र
GIS में PM मोदी का संबोधन
GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भोपाल के मानव संग्राहलय में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने सबसे पहले देश-विदेश से आए मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सबको भारत और मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया. अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि आपके लिए एमपी में निवेश करने का यही समय है, सही समय है. साथ ही उन्होंने निवेशकों को ट्रिपल T’ का मंत्र भी दिया.
PM मोदी ने किया मेहमानों का अभिनंदन
PM नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘राजाभोज की इस पावन नगरी में आप सभी का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. यहां इंडस्ट्री से अलग अलग सेक्टर के साथी आए हुए हैं. विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में बहुत ही अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. साथियों भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है. पूरी दुनिया में चाहें सामान्य जन हों, अर्थनीति के एक्सपर्ट हों या देश को सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट्स आए हैं वो भारत में हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं.’
भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा- ‘कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले दिनों में दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं, एक और प्रतिनिधि का कहना है कि दुनिया का भविष्य भारत में है. क्लाइमेंट चेंज पर यूएन की एक संस्था ने भारत को सुपर पॉवर कहा था. इस संस्था ने यह भी कहा कि जहां कुछ देश सिर्फ बातें करते हैं. वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है. हाल में एक रिपोर्ट में बताया कि भारत कैसे ग्लोबल सप्लाई चेन में उभर रहा है. मैं कई उदाहरण दे सकता हूं, जो भारत पर दुनिया के विश्वास को दिखाते हैं. यह विश्वास भारत के हर राज्य में भी दिखाई देता है. यही विश्वास मैं यहां ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भी देख रहा हूं.’
PM मोदी ने मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे आने में विलंब हुआ, इसके लिए आपकी क्षमा चाहता हूं. कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात याद आयी कि आज दसवीं और 12वीं के छात्रों की एग्जाम है. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लैश हो रहा था. उसके लिए संभावना थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद कर दिए जाएं और तो बच्चों को कठिनाई हो जाए. इसलिए मैंने निकलने में ही 15-20 मिनट लेट कर दिया. इसके लिए आप लोगों को जो असुविधा हुई, उसके लिए क्षमा मांगता हूं.’
‘MP में निवेश के लिए सही समय’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ”’मैंने लाल किले से कहा है कि यही समय है, सही समय है. आपके लिए एमपी में निवेश करने का यही समय है, सही समय है.’
भारत के टॉप राज्यों में MP
PM नरेंद्र मोदी ने MP की तारीफ करते हुए संबोधन में कहा- ‘मध्य प्रदेश आबादी के हिसाब से देश में पांचवें नंबर पर है. एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. मिनिरल्स के मामले में भी टॉप 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. एमपी में हर वो संभावना है, जो एमपी को जीडीपी के हिसाब से भी टॉप के राज्यों में ला सकता है. बीते दो दशक में एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का दौर देखा है. एक समय था, जब यहां बिजली-पानी की बहुत दिक्कतें थीं. कानून व्यवस्था की हालत को और भी खराब थी. ऐसे में उद्योगों का विकास मुश्किल था. बीते दो दशकों में लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे. आज एमपी ने निवेश के लिए टॉप के राज्यों में अपना स्थान बना लिया है. जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें भी नहीं चल पाती थीं. वो आज भारत की ईवी क्रांति के लीडिंग स्पेस में से एक है. जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर हुए. यह करीब 90 प्रतिशत ग्रोथ है. यह दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. मैं मोहन जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस वर्ष को उद्योग और रोजगार वर्ष के तौर पर मनाने के फैसला किया है.’
इंफ्रास्ट्रचर के क्षेत्र में MP को फायदा
PM मोदी ने आगे कहा- ‘बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रचर के बूम का दौर देखा है. मैं कह सकता हूं इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है. देश के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है. एक तरफ एमपी को मुंबई के पोर्ट्स के लिए तेज कनेक्टिविटी मिल रही है, दूसरी तरफ यह उत्तर भारत के राज्यों को भी कनेक्ट कर रहा है. आज एमपी में पांच लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है. एमपी के इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर मॉर्डन एक्सप्रेस वे से जुड़ रहे हैं. यानी कि लॉजिस्टिक्स से जुड़े सेक्टर की तेज ग्रोथ तय है. हवाई कनेक्टिविटी की बात करें तो ग्वालियर और जबलपुर के टर्मिनल को भी एक्सपेंड किया है. एमपी के रेल नेटवर्क को भी मॉर्डन बनाया जा रहा है. एमपी में रेल नेटवर्क का सौ प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें आज भी लोगों का मन मोह लेती हैं. इसी तर्ज पर एमपी के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत मॉर्डन बनाया जा रहा है.’
एमपी पॉवर सरप्लस है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘बीता दशक भारत के लिए एनर्जी सेक्टर की अद्वतीय ग्रोथ का रहा है. खासतौर पर ग्रीन एनर्जी को भारत ने वो कर दिखाया है, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी. बीते 10 सालों में करीब 70 बिलियन डॉलर रेन्यूवल एनर्जी सेक्टर में निवेश हुआ है. इससे 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर बने हैं. इसका भी एमपी को फायदा मिला है. आज एमपी पॉवर सरप्लस है, यहां करीब 31 हजार मेगावॉट पॉवर जेनरेशन कैपेसिटी है. इसमें 30 प्रतिशत क्लीन एनर्जी है. रीवा सोलर प्लांट देश के सबसे बड़े सोलर पार्क में से एक है, कुछ दिन पहले ओमकांरेश्वर में फ्लोटिंग पार्क भी शुरू हुआ है. सरकार द्वारा बीना रीफाइनरी कॉप्लेक्स पर 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया है. एमपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को एमपी सरकार अपनी नीतियों से सपोर्ट कर रही है. एमपी में 300 से ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन हैं. सभी निवेशकों के लिए यहां बेहतर रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं.’