MP News: ‘भारत एकमात्र देश है, जिसकी संस्कृति ग्रंथों पर आधारित है’, वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में बोले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
बिहार के राज्यपाल ने रामायण और भारतीय संस्कृति पर चर्चा की.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के आयोजन का आखिरी दिन है. इसमें देश की कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुई हैं. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रामायण पर विस्तृत चर्चा की.
‘श्रीराम भारत की एकात्मता संस्कृति के प्रतीक है’
रामायण पर चर्चा के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारतीय संस्कृति की बात की. उन्होंने कहा, ‘भारत का आध्यात्मिक एकात्मता से परिभाषित होता है. हमारी संस्कृति आदर्श, सम्मान से ज्यादा सीखने की कोशिश करने को कहती है. हमारी संस्कृति उससे परिभाषित नहीं होती है, जो भेद पैदा करती है. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत की एकात्मता संस्कृति के प्रतीक हैं. भगवान राम ने कैसे जीवन दिया, इसे हर इंसान को सीखना चाहिए. जिन आदर्श मूल्य पर हमारी संस्कृति निर्भर है. वही एकात्मता होती है. आरिफ मोहम्मद खान ने सिफारिश करते हुए कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस आयोजित होनी चाहिए.
‘दुनियाभर में हो रही हिंसा के लिए हम जिम्मेदार’
मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि दुनिया भर में हो रही हिंसा के लिए हम भी जिम्मेदार हैं. भारतीय संस्कृति शांति के मार्ग परचलना सिखाती है लेकिन हम दुनिया को शांति का मार्ग नहीं दिखा सके. दुनिया भर में भारत की संस्कृति एकमात्र ऐसी संस्कृति है, जो ग्रंथों पर आधारित है. आज पूरी दुनिया में केवल इसलिए लड़ाई हो रही है, क्योंकि सब ‘मैं तुमसे बड़ा हूं’ के सिद्धांत पर चल रहे हैं. हमारे ग्रंथों ने हमें दूसरों के अंदर दिव्यता देखना सीखते हैं. दुनिया में हमें इंसान के अंदर दिव्यता देखनी होगी.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ये बेहद निदनीय है. इन घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है. बुनियादी तौर पर यह मानव अधिकार नहीं, बल्कि मानव संवेदनाओं का मामला है.
ये भी पढे़ं: MP News: एमपी के कॉलेजों के इवैल्यूएशन सिस्टम में बदलाव, अब ऑनलाइन चेक होंगी परीक्षा की कॉपियां