Madhya Pradesh: मुंबई के ठाणे में चलती ट्रेन में ग्वालियर की युवती के साथ दुष्कर्म, जीआरपी ने दर्ज किया मामला

Madhya Pradesh News:  ग्वालियर शहर की रहने वाली एक युवती से साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती ट्रेन में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी है.
MP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Madhya Pradesh News:  ग्वालियर शहर की रहने वाली एक युवती से साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती ट्रेन में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी है. युवती की शिकायत पर ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है.

बताते चलें कि ग्वालियर के बसंत विहार की रहने वाली युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस से शिकायत की है. जिसमें उसने बताया है कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी, तभी ट्रेन में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति ने उसी कोच में आ गए और बातचीत के दौरान उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया है.

ये भी पढ़ें- MP News: कटनी में दो बड़े उद्योगपति के यहां रेड पर बड़ा खुलासा, 100 करोड़ से ज्यादा कैश, करोड़ों की जमीन, कई बड़ी प्रॉपर्टी भी मिली

युवती की शिकायत पर मामला दर्ज

यह घटना मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और ठाणे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दौरान 40 मिनट के अंदर हुई. इसके बाद जब युवती को होश आया, तो उसने ग्वालियर आ कर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराने के प्रयास किए लेकिन ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने युवती की बात पर भरोसा नहीं किया. इसके बाद युवती भोपाल पहुंची और भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक से इस पुरे मामलों की शिकायत की.

जिसके बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस युवती की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है. जिसकी अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी पुलिस जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें