मध्यप्रदेश में शुरू हुई भीषण गर्मी, पारा 42 डिग्री पार, छत्तीसगढ़ में भी हीटवेव का अलर्ट

दिल्ली में भी गर्मी बढ़ेगी और पारा 40 से 42 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा. दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
MP Weather

अगले कुछ दिन में बढेगा हिटबेव का प्रकोप

MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गई है और प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने के आसार बन गए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में तेज गर्मी और हीटवेव का असर बना रहेगा. राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में भी गर्मी बढ़ेगी और पारा 40 से 42 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा. दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में चलेगी लू, रहें सतर्क

7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं 8 अप्रैल को इन जिलों के साथ शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में भी हीटवेव का असर दिख सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अप्रैल माह में कुल 7 से 10 दिन तक लू का प्रकोप बना रह सकता है. प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमाम पर डालें तो नर्मदापुरम में 42.4°C, खजुराहो में 41.6°C, रतलाम में 41.5°C, दमोह में 40.5°C, धार में 40.1°C, मंडला, सागर, सतना में 40°C और भोपाल में 39°C रहेगा.

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में गर्मी और भी अधिक बढ़ेगी. इस दौरान सूर्य की सीधी किरणों के कारण प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज धूप और झुलसाने वाली गर्मी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: लाल किले पर होगा सम्राट विक्रमादित्य पर भव्य महानाट्य, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम का मिजाजा

छत्तीसगढ़ में भी गर्मी में बढ़त देखने को मिलेगी. तापमान 4 डिग्री की बढ़त के साथ 40 डिग्री पहुंच गया. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में पारा बढ़ा रहेगा. वहीं, बस्तर में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही बस्तर में 7 से 10 अप्रैल के बीच हल्की बारिश की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें