MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 28 अगस्त से होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट

MP Weather Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश पर गुजर रहा मानसून ट्रफ मंगलवार को सक्रिय था, इसी कारण कई जिलों में हल्की वर्षा हुई.
weather forecast today

मौसम (फाईल फोटो)

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश की रफ्तार धीमी है. बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 28 अगस्त से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे राज्य के कई जिलों में फिर से तेज बारिश देखने को मिलेगी.

कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी बुधवार को किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है. कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश पर गुजर रहा मानसून ट्रफ मंगलवार को सक्रिय था, इसी कारण कई जिलों में हल्की वर्षा हुई. लेकिन अब यह ट्रफ राज्य से हट रहा है, जिससे बुधवार को बारिश होने की संभावना कम हो जाएंगी.

28 अगस्त से नया सिस्टम

मौसम विभाग का कहना है कि 28 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से बनने वाला नया सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा और प्रदेश में प्रवेश करेगा. इसके प्रभाव से एक बार फिर मध्य प्रदेश में तेज बारिश होगी. कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की जा सकती है.

किन जिलों में बारिश का ज्यादा असर?

विभाग ने खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां 28 अगस्त से तेज बारिश हो सकती है. वहीं, अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी.

ये भी पढ़े-बस्तर में बाढ़ से बिगड़े हालात: कार में बहे 4 लोगों की मौत, CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 68 से ज्यादा लोगों का हुआ रेस्क्यू

30 जिलों में हुई बारिश

मंगलवार को इंदौर संभाग के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. भोपाल और उज्जैन में भी कई स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई. इसके अलावा नर्मदापुरम, ग्वालियर–चंबल, जबलपुर और शहडोल संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बताया कि खरगोन, नरसिंहपुर, खंडवा, अमरकंटक, और राजगढ़ सबसे कम तापमान वाले शहर हैं. जबकि पृथ्वीपुर, मंडला, खजुराहो, ग्वालियर और दतिया में सबसे ज्यादा तापमान देखने को मिला है. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान खरगोन में 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

ज़रूर पढ़ें