विजय शाह के विवादित बयान का HC ने संज्ञान लिया, DGP को दिए निर्देश, कहा- 4 घंटे में मंत्री पर FIR दर्ज हो

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.
The High Court took cognizance of Vijay Shah's controversial statement.

विजय शाह के विवादित बयान पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया.

Jabalpur High Court On Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने 4 घंटे के अंदर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में केस दर्ज होना चाहिए. जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने कहा है कि कल सुबह सबसे पहले इस मामले में सुनवाई करेंगे.

वहीं मामले पर कांग्रेस ने कहा है कि अब तो हाईकोर्ट ने भी संज्ञान ले लिया है. अब भाजपा को अपने मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. कांग्रेस सांसद अरुण यादव ने कहा, ‘अब आवश्यक हो गया है कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर करे. यदि भाजपा में नैतिकता और देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारतीय सेना के प्रति दिली सम्मान है तो विजय शाह को भाजपा से भी तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.’

विजय शाह की टिप्पणी के बाद देशभर में गुस्सा

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विजय शाह के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मंत्री विजय शाह ने कहा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ये भी पढे़ं: पहले भी विवादों में रहे हैं कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह, डिनर करने से इनकार करने पर रुकवा दी थी अभिनेत्री की शूटिंग!

ज़रूर पढ़ें