GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, सांची मिल्क को मिलेगी नेशनल लेवल ब्रांडिंग

GIS 2025: समिट के दौरान ही मध्य प्रदेश सरकार का NDDB (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) के साथ MOU किया जाएगा. सांची दूध की नेशनल लेवल पर ब्रांडिंग की जाएगी
Home Minister Amit Shah will attend the closing session of the Global Investors Summit

अमित शाह (फाइल फोटो)

GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में इसका शुभारंभ किया. दो दिनों तक चलने वाले इस समिट का 25 फरवरी को आखिर दिन रहेगा. समापन सत्र में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कार्यक्रम में शामिल होंगे.

समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे गृहमंत्री

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. समिट के दौरान ही मध्य प्रदेश सरकार का NDDB (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) के साथ MOU किया जाएगा. सांची दूध की नेशनल लेवल पर ब्रांडिंग की जाएगी. राज्य सरकार का साफ कहना है कि सांची ब्रांड के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा. उधर एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन के एमडी को इस MOU के पहले ट्रेनिंग पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पत्नी ने पति को लगाया 38 लाख का चूना! सरकारी नौकरी के लिए बॉयफ्रेंड के साथ ऐसे रची साजिश

दो केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आखिरी दिन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव वी विद्यावति, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, इतिहासकार केके मोहम्मद, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स के प्रेसीडेंट अजीत बजाज, एक्टर पंकज त्रिपाठी, इंडियन होटल्स कंपनी के रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप के समीर बजाज, जहांनुमा होटल के डायरेक्टर अली राशिद सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे और निवेश को लेकर विचार रखेंगे.

ज़रूर पढ़ें