Lok Sabha Election: ज्योतिरादित्य के बेटे ने चलाया ट्रैक्टर, दिग्विजय सिंह की पत्नी ने गीत गाकर की अपील, एमपी में दिखा चुनाव के बीच प्रचार का अलग अंदाज

Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) का पूरा परिवार भी चुनाव प्रचार अभियान में उनका साथ दे रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया(Mahaaryaman Scindia) भी लगातार चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं.
Lok Sabha Election, Mahaaryaman Scindia,

ज्योतिरादित्य के बेटे ने चलाया ट्रैक्टर, दिग्विजय सिंह की पत्नी ने गीत गाकर की अपील, एमपी में दिखा चुनाव के बीच प्रचार का अलग अंदाज

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच कई प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए तरह-तरह जोर आजमाइश किया जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. गुना से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) भी चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. साथ ही उनका पूरा परिवार भी इस अभियान में उनका साथ दे रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया(Mahaaryaman Scindia) भी लगातार चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं.

रोजाना 10 से अधिक गांव में कर रहे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया चुनाव प्रचार के लिए रोजाना 10 से अधिक गांव में जाकर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने गुना जिले के कई गावों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस के दौरान उनका अगल अंदाज देखने को मिला. चुनाव प्रचार कर रहे महाआर्यमन सिंधिया ने एक खेत में ट्रैक्टर चलाया. ट्रैक्टर खेत को प्लाऊ करने के लिया चलाया. महानआर्यमन के खेत में ट्रैक्टर चलाते देख समर्थकों ने नारा लगाया कि किसानों का नेता कैसा हो, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा हो.

चुटकुले अंदाज में वोटिंग की अपील वाला वीडियो वायरल

वहीं दूसरी ओर राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय सिंह अपने अलग अंदाज में महिलाओं से वोट मांग रही हैं. वह महिलाओं के बीच लोकगीत गाती नजर आई. इस दौरान वह कहती दिख रही हैं कि लोग दिग्विजय सिंह को इसलिए वोट नहीं दे, क्योंकि वह एक राजा है बल्कि इसलिए वोट दे की वह सदैव जनता के बीच में रहते हैं और इतना ज्यादा रहते हैं कि वह घर भी नहीं आते. मैं परेशान हो जाती हूं, खाना लगा के तीन-चार चार घंटे इंतजार करना पड़ता है और वह लोगों के साथ में रहते हैं लोग कहते कि यह काम कर दो, वह काम कर दो. अमृता रायसिंह का यह चुटकुले अंदाज में वोटिंग की अपील वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ’, मुरैना की चुनावी जनसभा में गरजे पीएम मोदी, बोले- भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ नहीं…

पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी चुनाव में कर रही प्रचार

पार्टी के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया लगातार लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर रही हैं. इसी क्रम में वह रविवार को आदिवासी ग्राम भैंसा पहुंची कर दो घंटे आदिवासियों के बीच बिताए और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थी के साथ उनके गृह के प्रवेश पर रंगोली भी बनाई.

ज़रूर पढ़ें