Indore: ‘अनवर कादरी की पार्षदी को खत्म करेंगे’, महापौर पुष्यमित्र बोले- जल्द होगी कार्रवाई; पार्षद के खिलाफ जारी किया गया है लुकआउट नोटिस

धर्मांतरण और फंडिंग के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के विदेश भागने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस ने अनवर कादरी को लुकआउट नोटिस जारी किया है. अनवर कादरी को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है.
Congress councilor Anwar Qadri (file photo)

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी (फाइल फोटो)

Anwar Qadri News: इंदौर में धर्मांतरण और लव जिहाद के लिए फंडिंग देने के मामले में फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी जल्द ही खत्म हो सकती है. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया, ‘अनवर कादरी का पिछले 10-15 सालों का रिकॉर्ड रहा है. वो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे और इंदौर का निर्माण काम नहीं होने देते थे. निगम परिषद में हम धारा 19 के तहत कादरी की पार्षदी जरूर खत्म करेंगे.’

‘ऐसे व्यक्ति का पार्षद बने रहना शहर के लिए अच्छा नहीं’

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया, ‘अनवर कादरी हर दृष्टि से आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करते थे. चाहें अपराध हो, चाहें अवैध अतिक्रमण हो और अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी वो प्रशंसा करता थे. अपराधियों का सहयोग करते थे. कादरी पर लव जिहाद में भी फंडिंग का आरोप लगा है. ऐसे व्यक्ति का पार्षद बने रहना निगम परिषद और शहर के लिए अच्छा नहीं है. हमने कमिश्नर को कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी है. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम खुद कार्रवाई करते हुए कादरी की पार्षदी को खत्म करेंगे.’

पुलिस को कादरी के विदेश भागने की आशंका

धर्मांतरण और फंडिंग के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के विदेश भागने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस ने अनवर कादरी को लुकआउट नोटिस जारी किया है. अनवर कादरी को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है. कादरी पर पुलिस 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है. अनवर कादरी की बेटी आयशा अभी पुलिस की गिरफ्त में है. फंडिंग और धर्मांतरण के मामले में पुलिस अनवर कादरी की बेटी से पूछताछ कर रही है.

अनवर कादरी को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

लव जेहाद फंडिंग केस के आरोपी अनवर कादरी को पुलिस अब भगोड़ा घोषित करने की तैयारी में है. अनवर की गिरफ्तारी वारंट का आज अंतिम दिन है. इसके बाद अनवर कादरी को भगोड़ा घोषित करवाया जायेगा. मामले में अनवर की बेटी आयशा पहले से ही पुलिस रिमांड पर है और उसकी रिमांड की अवधि भी बड़ा दी गई है.

अनवर कादरी के आर्थिक साझेदार की तलाश

पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अनवर कादरी ने राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक तालाब किराए पर लिया था, जिसमें मछली पालन का काम चल रहा था. इस फिश फार्मिंग में अनवर के कई साझेदार भी थे, जिसकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है. माना जा रहा है कि यह साझेदार अनवर की आर्थिक गतिविधियों और ठिकानों के बारे में अहम जानकारी दे सकते हैं. पुलिस अब अनवर के हर पुराने संपर्क और निवेश की भी जांच कर रही है ताकि उसके छिपने के संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके.

अनवर कादरी की गिरफ्तारी की खबर आई थी सामने

28 जुलाई को अनवर कादरी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी. बताया जा रहा था कि लव जिहाद मामले में फंडिंग के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया था. कादरी नेपाल भागने की फिराक में था. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.

ये भी पढ़ें: MP Assembly Session: प्रदेश में 1 लाख 36 हजार कुपोषित बच्चे, 8 से 12 रुपये बच्चों पर खर्च किय जा रहा, सरकार ने दिए आंकड़े

ज़रूर पढ़ें