Indore News: इंदौर में दिनदहाड़े बैंक लूट, लुटेरे ने 4 मिनट में उड़ाए 6 लाख रुपये, कैशियर पर किया फायर
Indore News: विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 के पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बैंक में अकेले घुसे लुटेरे ने बंदूक के दम पर महज 4 मिनट में 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया. बैंक में आरोपी ने फायर भी किया था. लूट के दौरान उसके बेल्ट से एक कारतूस भी गिर गया था, जिसे वह उठाकर ले गया. पुलिस को बैंक के अंदर से कारतूस का एक खाली खोला भी मिला है. लुटेरे ने बैंक में घुसते ही सबसे पहले कैशियर युवती पर फायर किया और अपना बैग देकर उसमे रुपए डलवा लिए. डकैती के समय बैंक में 12 से 15 लाख रुपए मौजूद थे, उनमें से साढ़े 6 लाख रुपए लूट ले गया. बैंक डकैती की सूचना मिलते ही विजय नगर पुलिस और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. बैंक आकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच करने के साथ ही कैशियर और बैंक अन्य अधिकारियों के बयान लिए है.
बैंक में नहीं है सिक्योरिटी गार्ड
बड़ी बात यह है कि इस बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं था. इसके बारे में जब पुलिस अधिकारियों ने बैंक ऑफिसर्स से बात की तो उनका कहना था कि उनके बैंक का सब कुछ इंश्योर है, इस वजह से सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखा है. यह भी जानकारी सामने आई है कि पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम नंबर 54 की ब्रांच में 2007 – 08 में भी डकैती हो चुकी है, इसके बावजूद बैंक कर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
एक्स आर्मी मैन होने की आशंका
लुटेरे के बारे में पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि वह एक्स आर्मी मैन हो सकता है. उसकी 315 बोर की बंदूक लाइसेंस्ड है. इस तरह की बंदूक कंट्री मेड नहीं होती है, ऐसी बंदूकें लाइसेंस पर ही मिलती है. वह किसी जगह का सिक्योरिटी गार्ड भी हो सकता है. पुलिस ने कई टीम बनाकर आरोपी के पीछे भेज दी है, जिस रास्ते से आरोपी गया है, उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए अलग अलग टीम रवाना की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आरोपों के बीच IAS Pooja Khedkar की ट्रेनिंग रद्द, LBSNAA का बड़ा फैसला, सभी जिम्मेदारियों से किया गया मुक्त
बाइक से अकेले भागा लुटेरा
सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें लुटेरा बैग और बंदूक टांगकर बाइक से जाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान वह बेखौफ जाता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि उसके पीछे बैंक के कुछ कर्मचारी भी भागे लेकिन उसे पकड़ नहीं सके. आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ कोई और साथी भी हो सकता है.