Vistaar NEWS

Raja Raghuvanshi Murder Case पर बोले सीएम मोहन यादव- बच्चों को इतनी दूर जाने देने पर विचार करना चाहिए

Dr Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान आया है. सीएम ने कहा कि यह बात सही है कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है, यह समाज के लिए सबक है. यह दर्दनाक घटना भी है. जब हम बच्चों के विवाह के संबंध बनाते हैं तो ध्य़ान रखना चाहिए. बहुत बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों को इतनी दूर जाने देने के लिए विचार करना चाहिए. मैं इस घटना से आहत हूं, यह बहुत कष्टकारी घटना है.

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम रघुवंशी के साथ शादी हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे. 24 मई से कपल लापता था, जिसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला था. 17 दिन बाद लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. सोनम पर अपने पति राजा की हत्या का आरोप है. राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजिपुर में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. यहां पुलिस को सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. शिलांग पुलिस आज सोनम को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी. इसके बाद उसे गुवाहटी से शिलांग ले जाया जाएगा. पढ़ें इस मामले की हर एक लेटेस्ट अपडेट-

रुचि तिवारी

Indore News: पुलिस पूछताछ में राज कुशवाह ने बताया कि 11 मई को सोनम की शादी होने के बाद 16 मई को उसकी सोनम से छह घंटे बात हुई. इस दौरान वह साथियों विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को हत्या के लिए राजी कर चुका था. रात 9 से 12 और 12 से 3 बजे तक कुल छह घंटे के दौरान हुई. बातचीत में उसने सोनम को हत्या की साजिश के बारे में बताया. 17 मई को राज ने अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद से सुपर कॉरीडोर पर टीसीएस कार्यालय के पीछे अवंती कैफे एंड रेस्टोरेंट पर मुलाकात की और साजिश को फाइनल रूप दिया. राजा का शव मिलने और सोनम के लापता होने के दौरान वह सोनम के परिवार के लोगों के बीच रहता था. इस दौरान सोनम को दीदी कहकर बुलाता था ताकि उस पर कोई शक न करे और सोनम के बांग्लादेश की जो थ्योरी चलती रहे. हालांकि, इस दौरान वह सोनम से वॉट्सऐप पर संपर्क में था.

रुचि तिवारी

राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, राजा के भाई ने किया बड़ा खुलासा…


रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने मेघालय पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन हनीमून’

रुचि तिवारी

मेघालय पुलिस ने राजा हत्याकांड का नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ रखा है

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की मां ने की मांग- सभी आरोपियों को दी जाए फांसी

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “…मेरी मांग यही है कि उन सबको फांसी दी जाए। अभी भी पूछताछ जारी रखी जाए… घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं… हम उसे परिवार में पाकर इतने खुश थे कि हमने यह नहीं सोचा था… राजा बहुत खुश था..मेरी आखिरी बात 23 तारीख तक हुई थी….”

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case: थोड़ी देर में गुवाहटी पहुंचेगी सोनम रघुवंशी, इंदौर में आरोपियों को हुआ मेडिकल

रुचि तिवारी

वाह रे सोनम! पहले राजा को मारा, फिर सास को सुनाई उपवास की झूठी कहानी

विनय कुशवाहा

इंदौर: राजा हत्याकांड के आरोपियों को उनके घर ले जाएगी पुलिस और पूछताछ करेगी.

रुचि तिवारी

विधवा होकर शादी करने की फिराक में थी सोनम, लूटपाट की कहानी बताकर हत्या करने का था प्लान

रुचि तिवारी

सोनम रघुवंशी को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची मेघालय पुलिस

रुचि तिवारी

Indore News: राजा के भाई विपिन ने लगाया बड़ा आरोप- विपिन को शक की इस मामले में पांच से ज्यादा लोग हैं शामिल.

विपिन ने सोनम की मां पर लगाया आरोप, कहा- सोनम की मां को थी सोनम के अफेयर की पूरी जानकारी

रुचि तिवारी

पटना एयरपोर्ट के लिए सोनम को लेकर रवाना हुई शिलांग पुलिस

रुचि तिवारी

थोड़ी देर में चौथे आरोपी का होगा मेडिकल, फिर कोर्ट में होगी आरोपी की पेशी

रुचि तिवारी

इंदौर के इस होटल से प्लान हुआ मर्डर!… दोस्तों को दी गई थी राजा की मौत की सुपारी…

रुचि तिवारी

Indore: चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में किया पेश

रुचि तिवारी

सोनम को दीदी बोलता था राज…’ विस्तार न्यूज पर आरोपी की बहन कर रही बड़े-बड़े खुलासे…


रुचि तिवारी

“शिलांग पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर आज चारों आरोपियों को अपने साथ ले जाएगी…”- राजा रघुवंशी हत्याकांड में बोले इंदौर के ADCP राजेश दंडोतिया


रुचि तिवारी

जब राज से प्यार तो क्यों की राजा रघुवंशी से शादी, किलर कैसे अरेंज किए? सोनम से ये सवाल पूछेगी मेघालय पुलिस


रुचि तिवारी

Indore News: आरोपी राज कुशवाहा की मां का बयान- राज को सोनम का फोन आता था. राज सोनम को दीदी कहता था.

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: आरोपी राज कुशवाहा की बहन का बयान आया सामने, कहा- भाई को फंसाया जा रहा है

रुचि तिवारी

पटना, बिहार: पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन के अंदर की वीडियो, जहां सोनम रघुवंशी को रखा गया है. उसे मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है.

रुचि तिवारी

Sonam Raghuwanshi को लेकर पुलिस कोलकाता होते हुए जाएगी शिलांग

रुचि तिवारी

फोटोशूट के बहाने बुलाया, खाई में फेंक दिया… राजा हत्याकांड केस में दिल दहला देने वाला खुलासा


रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है. 9 जून की देर रात पुलिस उसे गाजीपुर से लेकर पटना पहुंची. यहां से कोलकाता और फिर उसे गुवाहाटी ले जाया जाएगा. इसके बाद शिलांग ले जाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रुचि तिवारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड| आज सोनम रघुवंशी को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी शिलांग पुलिस

रुचि तिवारी

Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE: सोनम को मेडिकल के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से 72 घंटों की रिमांड मंजूर हो गई है.

Exit mobile version