Raja Raghuvanshi Murder Case पर बोले सीएम मोहन यादव- बच्चों को इतनी दूर जाने देने पर विचार करना चाहिए

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिलांग पुलिस आज सोनम को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी. इसके बाद उसे मेघालय लेकर जाया जाएगा.
Dr Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान आया है. सीएम ने कहा कि यह बात सही है कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है, यह समाज के लिए सबक है. यह दर्दनाक घटना भी है. जब हम बच्चों के विवाह के संबंध बनाते हैं तो ध्य़ान रखना चाहिए. बहुत बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों को इतनी दूर जाने देने के लिए विचार करना चाहिए. मैं इस घटना से आहत हूं, यह बहुत कष्टकारी घटना है.

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम रघुवंशी के साथ शादी हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे. 24 मई से कपल लापता था, जिसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला था. 17 दिन बाद लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. सोनम पर अपने पति राजा की हत्या का आरोप है. राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजिपुर में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. यहां पुलिस को सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. शिलांग पुलिस आज सोनम को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी. इसके बाद उसे गुवाहटी से शिलांग ले जाया जाएगा. पढ़ें इस मामले की हर एक लेटेस्ट अपडेट-

ज़रूर पढ़ें