युवा, महिला और किसान सब पर फोकस: राजवाड़ा में CM मोहन की कैबिनेट बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Indore: इंदौर के राजवाड़ा में CM डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस करते हुए कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.
indore_cabinet_meet

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक

Indore: मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर के राजवाड़ा में CM मोहन यादव की डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं. मीटिंग खत्म होने के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी अहम फैसलों और प्रस्तावों को मिली मंजूरी की जानकारी दी.

राजवाड़ा में CM डॉ. मोहन की कैबिनेट बैठक

इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार मध्य प्रदेश कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक आयोजित हुई. दरबार हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव की बीच में और तमाम मंत्रियों की लाइन से साइड में बैठने की व्यवस्था की गई थी. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले

औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए अहम प्रस्ताव को मंजूरी

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए प्रथम चरण में उद्योगपुरी को 66 करोड़, पीथमपुर को 76 करोड़ रुपए, मालनपुर के लिए 29 करोड़ रुपए और मंडीदीप के लिए 77 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण का फैसला

बड़े शहरों के समेकित और तीव्र विकास के लिए भोपाल, इंदौर,उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला लिया गया.

घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेंगे 25000

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वालों को सरकार 25 हजार रुपए का इनाम देगी. सरकार की ओर से घायलों की मदद के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने ‘राहवीर योजना’ के तहत किसी भी दुर्घटना की स्थिति में, जो भी राहगीर रुक कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा या उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान करेगा, उसे 25 हजार की राशि दी जाएगी.

किसान सम्मेलन का आयोजन

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कृषि आधारित उद्योगों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अगला सम्मेलन नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक होगा.

उन्होंने कहा- ‘हमारी सरकार किसानों की आय दोगोनी हो इसलिए MSP लगातार बढ़ा रही है. किसान की फसल भी खरीद रहे हैं. इस बार सरकार ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल MSP पर गेहूं खरीदा है. पिछले बार 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है.’

ये भी पढ़ें- खुद को रोक नहीं पाए CM मोहन यादव! देर रात मंत्रियों के साथ पहुंचे सराफा बाजार, जमकर उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ

कैबिनेट मीटिंग के अन्य अहम फैसले

  • इंदौर के MY अस्पताल के डेवलमेंट के लिए 773 करोड़ और रीवा के जिला अस्पताल के लिए 321 करोड़ रुपए मंजूर.
  • ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के पास सनातन परंपराओं के विकास के लिए 2100 करोड़ का प्रावधान.
  • CM शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर शुरू होगा. इसके तहत कचरा गाड़ी और मशीनें खरीदी जाएंगी, जिसके लिए 277 करोड़ का प्रावधान तय किया गया है.
  • बुनकरों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 100 करोड़ का प्रावधान तय किया गया है. बुनकरों को ब्याज में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का कन्फर्म टिकट मिलेगा

ज़रूर पढ़ें