IPL में MP के बेटे आशुतोष शर्मा का जलवा, धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदला

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2025 में शानदार आगाज किया है. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में DC के खिलाड़ी और मध्य प्रदेश के बेटे आशुतोष शर्मा ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से हारी बाजी को जीत में बदल दिया.
ashutosh_sharma

क्रिकेटर आशुतोष शर्मा

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने जीत के साथ IPL 2025 में शानदार आगाज किया है. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ DC का पहला मैच खेला गया. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी दम तक हार नहीं मानी और एक विकेट से LSG को हरा दिया. इस मैच में मध्य प्रदेश के बेटे आशुतोष शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी ने पूरी बाजी बदल दी. 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 65 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जब आशुतोष फील्ड पर आए तो मैच इतना रोमांचक हो गया कि हारी बाजी जीत में बदल गई.

आशुतोष शर्मा का जलवा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 209 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से पूरन (30 गेंदों पर 75 रन) और मिचेल मार्श (36 गेंदों पर 72 रन) ने धुआंधार बल्लेबाजी की. दिल्ली कैपिटल्स के पास 210 रनों का टारगेट था. दिल्ली ने मैच की खराब शुरुआत की. 65 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. ऐसा लगने लगा था कि अब तो आसानी से जीत LSG की झोली में जाएगी.

फील्ड पर आए आशुतोष

जब 7वें नबंर पर बल्लेबाजीर करने के लिए मध्य प्रदेश के बेटे आशुतोष शर्मा उतरे तो मैच काफी रोमांचक हो गया. आशुतोष ने जब 13वें ओवर में टीम 6 विकेट पर 113 रन के साथ थी, उस स्कोर को बदल कर टीम को 17वें ओवर की शुरुआत में 7 विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया. इसके बाद 8वें नंबर पर विपराज निगम उतरे और दोनों ने मिलकर टारगेट पूरा कर LSG को हरा दिया. विपराज निगम ने 15 गेंदों पर 39 रन और आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाए.

MP के बेटे आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुआ है. सितंबर 1998 में जन्मे आशुतोष अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए 10 साल की उम्र में इंदौर में चले गए थे. सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर के बेटे आशुतोष का चयन 2012 में राज्य की अंडर-16 टीम के लिए हुआ था.

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से हराया

पैसों के लिए की अंपायरिंग, धोए कपड़े

इंदौर में क्रिकेट सीखने के दौरान आशुतोष लंच और दूसरे खर्चों के लिए स्थानीय मैचों में अंपायरिंग करते थे. इसके अलावा वह कपड़े भी धोते थे. उनका बचपन काफी मुश्किलों से गुजरे लेकिन उन्होंने बिना किसी से आर्थिक मदद लिए अपने सभी काम किए.

दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपए में डील किया

आशुतोष शर्मा को IPL 2024 में किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइज 20 लाख में डील किया था. इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपए में उनसे डील की है.

ये भी पढ़ें- कौन है युवा स्पिनर Vignesh Puthur? जिसने पहले मुकाबले में ही CSK के लिए खिलाफ मचाया तहलका, MI ने ऑक्शन में लगाया था दांव

तोड़ा था युवराज सिंह का रिकॉर्ड

आशुतोष शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह T-20 फॉर्मेट में क्रिकेटर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T-20 टूर्नामेंट में आशुतोष शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. उससे पहले तक युवराज सिंह के नाम रिकॉर्ड था. युवराज ने T-20 वर्ल्ड कप 2007 में 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

ज़रूर पढ़ें