Vistaar NEWS

MP News: फैशन डिजाइनर से शोषण के आरोप में हटाए गए AIG राजेश मिश्रा, पुलिस मुख्यालय से हटाकर PTRI भेजे गए

Jaipur fashion exploitation case AIG rajesh Mishra send ptri from Bhopal phq

एआईजी राजेश मिश्रा

MP News: जयपुर की फैशन डिजाइनर की शोषण के आरोपी के बाद आखिरकार राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय से हटकर पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी कि पीटीआरआई में पदस्थ कर दिया गया है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में एसपी रहते हुए राजेश मिश्रा पर आरोप लगे थे कि वह जयपुर गए हुए थे और इस दौरान उन्होंने 30 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने जांच की और तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

राजेश मिश्रा का IPS बनना मुश्किल

पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत थी. उसने बाकायदा मध्य प्रदेश के डीजीपी को बिल, चैट और कई अन्य दस्तावेज भेजे थे. जिसके आधार पर सीआईडी जांच कर रही थी. सीआईडी की जांच में आप सही पाए गए हैं. जिसके बाद राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय से हटा दिया गया है. संभवत: माना जा रहा है कि उनके खिलाफ विभाग की कार्रवाई भी शुरू हो सकती है. हालांकि इस शिकायत और कार्रवाई के बाद उनका आईपीएस कैडर मुश्किल में हो जाएगा. 2 से 3 साल के भीतर राजेश मिश्रा को आईपीएस अवार्ड होना था लेकिन यह कार्रवाई उनके लिए बाधा बनेगी.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से 27वीं मौत, 82 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा

क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version