MP News: फैशन डिजाइनर से शोषण के आरोप में हटाए गए AIG राजेश मिश्रा, पुलिस मुख्यालय से हटाकर PTRI भेजे गए
एआईजी राजेश मिश्रा
MP News: जयपुर की फैशन डिजाइनर की शोषण के आरोपी के बाद आखिरकार राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय से हटकर पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी कि पीटीआरआई में पदस्थ कर दिया गया है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में एसपी रहते हुए राजेश मिश्रा पर आरोप लगे थे कि वह जयपुर गए हुए थे और इस दौरान उन्होंने 30 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने जांच की और तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
राजेश मिश्रा का IPS बनना मुश्किल
पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत थी. उसने बाकायदा मध्य प्रदेश के डीजीपी को बिल, चैट और कई अन्य दस्तावेज भेजे थे. जिसके आधार पर सीआईडी जांच कर रही थी. सीआईडी की जांच में आप सही पाए गए हैं. जिसके बाद राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय से हटा दिया गया है. संभवत: माना जा रहा है कि उनके खिलाफ विभाग की कार्रवाई भी शुरू हो सकती है. हालांकि इस शिकायत और कार्रवाई के बाद उनका आईपीएस कैडर मुश्किल में हो जाएगा. 2 से 3 साल के भीतर राजेश मिश्रा को आईपीएस अवार्ड होना था लेकिन यह कार्रवाई उनके लिए बाधा बनेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से 27वीं मौत, 82 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा
क्या है पूरा मामला?
- युवती ने राजेश मिश्रा पर फैशन डिजाइनर ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने जयपुर में होटल के बिल करवाए थे.
- इसके बाद में उन्होंने कहा कि वह भुगतान कर देंगे लेकिन भोपाल आने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया था.
- इसके साथ ही पत्नी और बेटी पर भी शॉपिंग का लाखों रुपए का बिल भी भुगतान करवाया था.
- जिसके मामले में नवंबर में शिकायत भोपाल पहुंची थी नियुक्ति की.
- शिकायत के आधार पर डीजीपी ने मामले की संज्ञान लिया और सीआईडी को जांच सौंप दी.