Jodhpur Bhopal Express: जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस फिर चलेगी नियमित रूट पर, माधवनगर मेले के लिए दो ट्रेनों का स्टॉपेज

Jodhpur Bhopal Express: रेलवे ने त्योहारी सीजन और मेला आयोजन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव और कोच बढ़ाने की घोषणा की है.
Jodhpur Bhopal Express

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस चलेगी तय रूट पर

Jodhpur Bhopal Express: भोपाल रेलवे बोर्ड ने जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Train Number 14813) के रूट में अस्थाई बदलाव वाले फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद यह ट्रेन अब फिर से अपने नियमित रूट पर तय समय के अनुसार ही चलेगी. रेलवे ने त्योहारी सीजन और मेला आयोजन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव और कोच बढ़ाने की घोषणा की है.

तय रूट पर चलेगी जोधपुर-भोपाल एक्‍सप्रेस

दरअसल, रेलवे ने जोधपुर के डेगाना-फुलेरा रेलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए मंडल ने जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को अस्थाई रूप से निर्धारित मार्ग से बदलकर दूसरे मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया था. लेकिन अब मंडल ने इस निर्णय को बदलते हुए ट्रेन को फिर से तय रूट पर अपने निर्धारित समय अनुसार चलाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद यात्रियों को किसी भी प्रकार की रूट बदलाव की परेशानी नहीं होगी.

माधवनगर मेले के लिए दो ट्रेनों का अस्‍थाई ठहराव

भोपाल रेल मंडल प्रशासन ने माधवनगर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो ट्रेनों का अस्थाई ठहराव देने का फैसला किया है. सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, 8 से 11 अक्टूबर तक इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस (11273/11274) और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस (11271/11272) माधवनगर स्टेशन पर रुकेगी. यह स्टेशन जबलपुर मंडल के निवार-कटनी सेक्शन में स्थित है, जहां मेले के दौरान रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

ये भी पढे़ं- Bhopal Guwahati Flight: भोपाल-गुवाहाटी के बीच जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट, अब एक दिन में होंगे मां कामाख्या के दर्शन

त्‍योहारों के सीजन में स्‍पेशल ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच

त्योहारों के सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में एक एसी थ्री टियर और एक स्लीपर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों के लिए 136 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी. यह व्यवस्था 7 अक्टूबर से रानी कमलापति और 8 अक्टूबर से दानापुर से चलने वाली ट्रेनों में लागू की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें