Madhya Pradesh की इन लोकेशन्स पर शूट हुई है Laapataa Ladies, Oscars से हुई बाहर तो टूटा लोगों का दिल

Madhya Pradesh: ऑस्कर 2025 के शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म लापता लेडीज अब इस अवॉर्ड को पाने वाली फिल्मों की रेस से बाहर हो गई है. इस मूवी की शूटिंग मध्य प्रदेश के खूबसूरत सीहोर जिले में हुई है.
Laapataa_Ladies

लापता लेडीज मूवी पोस्टर

Madhya Pradesh: ‘ओ सजनी रे…कैसे कटे दिन रात, कैसे हो तुझसे बात…’ कुछ दिनों पहले तक सोशल मीडिया पर यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा था. यह गाना फेमस मूवी ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का है. घूंघट प्रथा पर आधारित लोगों के दिल को छू लेने वाली यह फिल्म ऑस्कर्स (Oscars) अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी. लेकिन अब फिल्म अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है. मध्य प्रदेश की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट हुई लापता लेडिज के ऑस्कर से बाहर होने से लोग काफी दुखी हैं.

लापता लेडिज ऑस्कर से बाहर

आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है. इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचल कैटिगरी के लिए भेजा गया था.

मध्य प्रदेश में शूट हुई है Laapataa Ladies

फिल्म लापता लेडीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हुई है. फिल्म के ज्यादातर सीन सीहोर जिले के बमुलिया और हीरापुर गांव में शूट किए गए हैं. भारत की गांवों की सुंदरता दर्शाने वाले इन गांवों को फैंस का भी खूब प्यार मिला है.

नर्मदापुरम जिले में भी हुई है शूटिंग

बमुलिया गांव सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है. इन दोनों गांव के अलावा फिल्म के कुछ सीन सीहोर शहर में भी शूट हुए हैं. इसके अलावा कुछ सीन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा घाट पर शूट किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 3000? विधानसभा से बड़ा अपडेट आया सामने

बता दें कि फिल्म लापता लेडीज को किरण राव ने डायरेक्ट किया है, जबकि आमिर खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे कई कलाकार हैं, जिनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म के कॉन्सेप्ट और एक्टर्स की परफॉरमेंस की लोगों ने जमकर तारीफ की और प्यार दिया.

कैसे पहुंचे सीहोर

सीहोर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा भोपाल एयर पोर्ट है. यहां से सीहोर 35 KM दूर है. आप भोपाल पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या बस से सीहोर पहुंच सकते हैं. वहीं, सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पश्चिमी रेलवे स्टेशन सीहोर ही है. आप भोपाल या उज्जैन रेलवे स्टेशन से भी सीहोर पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्कर की रेस में ‘संतोष’, अब तक नहीं हुई रिलीज, जानें फिल्म की कहानी



ज़रूर पढ़ें