लाडली बहना ध्यान दें…कल खाते में आएगी 25वीं किस्त, जानें कितने मिलेंगे पैसे

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर है. 16 जून को CM डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त की राशि जारी करेंगे.
ladli_behna

फाइल इमेज

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना ध्यान दें. CM डॉ. मोहन यादव 16 जून को इस योजना के तहत बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. जबलपुर में आयोजित लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन के दौरान लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की जाएगी. पहले यह किश्त 13 जून को ट्रांसफर होने वाली थी, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश हादसा होने के बाद कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया था. ऐसे में किस्त की राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई थी.

जबलपुर में लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन

16 जून को जबलपुर जिले के शहपुरा विकासखंड के ग्राम बेलखेड़ा में लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में CM डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम से वह लाडली बहनों के खातों में योजना की 25वीं किस्त की राशि जारी करेंगे.

ट्रांसफर होंगे 1250 रुपए

इस महीने लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपए की किस्त ही आएगी. CM डॉ. मोहन यादव 1551.44 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि पिछले महीने CM डॉ. मोहन यादव ने 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रुपए की 24वीं किस्त ट्रांसफर की थी.

ये भी पढ़ें- MP में ‘सोनम’ का खौफ! कहीं पत्नी के लापता होने से डरा पति तो कहीं SP से कहा- साहब बचाओ, वरना अगले ‘राजा रघुवंशी’ होंगे हम

1250 रुपए प्रतिमाह की सहायता

लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश में प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना की शुरुआत में महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते थे, जिसे बढ़ाकर बाद में 1250 रुपए कर दिया गया था.

इस महीने से मिलेंगे 1500 रुपए

हाल ही में CM डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 250 रुपए बोनस और 1250 रुपए की किस्त यानी 1500 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- आधी रात को प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा प्रेमी, पेट्रोल डालकर लगा ली खुद को आग, बुरी तरह झुलसा

ज़रूर पढ़ें