Ladli Behna Yojana 32nd Installment: कब जारी होगी लाडली बहना की 32वीं किस्त? इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपए, जानिए अपडेट

Ladli Behna Yojana 32nd Installment: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनमें से एक है अपात्रता नियम. इस नियम के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
Ladli Behna Yojana 32nd Installment

इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त

Ladli Behna Yojana 32nd Installment: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में भाजपा सरकार द्वारा की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. योजना की अब तक कुल 31 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और लाभार्थी महिलाएं अब 32वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं. आइए जानते हैं कि नए साल 2026 पर लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त कब जारी होगी और किन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

कब आएगी लाडली बहना की 32वीं किस्त (32nd Installment) ?

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी, जिसे कुछ समय पहले बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है. वर्तमान में इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं की संख्या 1.29 करोड़ से अधिक है. अब तक इस योजना की कुल 31 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जो आमतौर पर महीने की 1 से 15 तारीख के बीच आती हैं. इस क्रम में देखा जाए तो योजना की 32वीं किस्त 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 के बीच कभी भी जारी हो सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तिथि को लेकर घोषणा नहीं की गई है.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनमें से एक है अपात्रता नियम. इस नियम के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

  • उन महिलाओं को पैसा नहीं मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है.
  • जिन महिलाओं के परिवार में कोई आयकरदाता है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • इसके अलावा, जिस महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी या पेंशन पाता है, उसे भी राशि नहीं मिलेगी.

लाडली बहना योजना के लिए कौन है पात्र

  • महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए.
  • विवाहित, विधवा, तलाक शुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी इस योजना की पात्र हैं.
  • इसके अलावा, आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में महिला की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और 60 साल से कम आयु की होनी चाहिए.
  • ऐसी महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें