MP: पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की, दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, आरोपी शान खान गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर.
Love Jihad: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लव जिहाद के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी शान खान ने पहले तो पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती की फिर कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया. अब आरोपी पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. हालांकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शान खान को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले से शादीशुदा था आरोपी
मामला ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. यहां लक्कड़ खाना निवासी शान खान ने 2023 में नाम बदलकर युवती से दोस्ती की थी. उसने अपना नाम शान शर्मा बताया था. इसके बाद उसे मिलने के लिए बहोड़ापुर बुलाया. यहां एक कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा. जब पीड़िता को उसका असली नाम पता चला तो वह मारपीट कर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा. बाद में पीड़िता को ये भी पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा था.
मोबाइल दुकान चलाता है आरोपी
आरोपी शान एक मोबाइल दुकान चलाता है. पीड़िता इवेंट में काम करती है. आरोपी शान पहले से शादीशुदा है. कुछ दिन पहले ही पीड़िता को पता चला कि जिस शान शर्मा के साथ वह इतने समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है. उसका असली नाम शान खान है और वह पहले से शादीशुदा है. जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ शादी करने का भरोसा दिलाकर धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी. पीड़िता ने आरोपी की आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर बजरंग दल से मदद मांगी.
पीड़ित युवती ने बताया, ‘मैं शादी समारोह में इवेंट का काम करती हूं. मेरी मुलाकात शान से हुई थी. उसने अपना नाम शान शर्मा बताया था. अब मेरे किसी परिचित द्वारा बताया गया था कि जिस शान शर्मा के साथ मैं रह रही हूं, उसका असली नाम शान खान है और वह शादीशुदा है. जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा.’
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि पीड़ित ने थाने जाकर शिकायत की थी. उसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.