Madhya Pradesh में अब शिशुओं के मेडिकल उपकरणों का होगा निर्माण, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने किया लोकार्पण
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में नवजात और शिशुओं के ट्रीमेंट के उपयोग में आने वाले उपकरणों के लिए परेशानी नहीं होगी. ये उपकरण अब राज्य में ही निर्मित होंगे. डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने देवास में नियो एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने कंपनी का निरीक्षण कर वहां बनने वाले उपकरणों की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में वो प्रोडक्ट बनाने जा रहे हैं, जो अब तक नहीं बनते थे.
नियो एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने नियो एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा-‘नियो एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी वो प्रोडक्ट बनाने जा रहे हैं, जो अभी मध्य प्रदेश में नहीं बनता है. राज्य में इन उपकरणों की आवश्यकता तो है, कंजप्शन भी है लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोडक्शन नहीं है. ‘
आज देवास में नियो एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का लोकापर्ण किया एवं कम्पनी का निरीक्षण कर वहां बनने वाले उपकरणों की जानकारी ली।
केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। स्व रोजगार स्थापित करने के लिए कई योजनाएं भी संचालित की जा… pic.twitter.com/sVOvuLDcJ1
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) November 27, 2024
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘आज देवास में नियो एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का लोकापर्ण किया एवं कंपनी का निरीक्षण कर वहां बनने वाले उपकरणों की जानकारी ली. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है. स्व रोजगार स्थापित करने के लिए कई योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में यह उपक्रम भी क्षेत्रीय विकास में सहभागी होगा.’
बता दें कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक विस्तार के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने देवास में उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 8 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया.