विस्तार न्यूज के मंच पर बुंदेली गीत गाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बांधा समां, बुजुर्गों के राशन को लेकर कही बड़ी बात
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत(Govind Singh Rajput) भी विस्तार न्यूज के स्थापना उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित TV चैनल विस्तार न्यूज के एक साल पूरे होने पर बधाई दी. उन्होंने बुंदेली बधाई गीत गाकर समां बांधा. वहीं बुजुर्गों को राशन देने को लेकर भी बड़ी बात कही है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गाया बुंदेली गीत
विस्तार न्यूज के एंकर विवेक पांडेय ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बातचीत की. मंत्री ने विस्तार न्यूज की सफलता को लेकर कहा कि- ऐसे बहुत कम चैनल होते हैं, जो कम समय में इतनी उपलब्धि और चर्चा के केंद्र बिंदु बनते हैं. निश्चित रूप से आपके विस्तार न्यूज की पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है, कि एक साल के अंदर आज चैनल इस ऊंचाई पर पहुंच गया है. इस मौके पर उन्होंने बुन्देली बधाई गीत गाकर समां बांधा और विस्तार न्यूज की टीम को बधाई दी.
बुजुर्गों को घर जाकर देंगे राशन – मंत्री गोविंद सिंह
कैबिनेट मंत्री ने खाद्य सुरक्षा विभाग को लेकर कहा कि खाद विभाग में काफी सुधार की जरूरत है, और हमने अभी 1 साल में काम किया है. पहले मध्य प्रदेश के टाइप ट्राइबल एरिया में हमने आपका राशन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें हम राशन गांव-गांव में पहुंचा रहे हैं, हमारी गाड़ी गांव पहुंचती है, एक जगह खड़ी होती है और वहां से हम पूरे गांव में राशन बांटते हैं. इससे भी आगे बढ़कर घोषणा पत्र में था कि हम बुजुर्गों के लिए राशन उनके घर में देंगे ऐसा कहीं नहीं होता हैं. हम पहली बार ऐसे करने वाले हैं कि बुजुर्गों का राशन हमारे लोग जाएंगे उनका जो भी राशन बनेगा, वो उनके घर पर जाकर देंगे.