MP Budget Session: कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुए सदन में रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, जानें क्या है पूरा मामला

MP Budget Session: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सदन प्रश्न करते हुए कहा कि मेरे और बेटे विभूति नारायण मिश्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ना अपराध हो गया है
Minister Narendra Shivaji Patel cried during the assembly proceedings

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Madhya Pradesh Budget Session) का आज 8वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़े किए गए. सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra) और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज मामले में उन्होंने सवाल उठाए. कांग्रेस विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रो पड़े.

‘चुनाव लड़ना अपराध हो गया है’

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सदन प्रश्न करते हुए कहा कि मेरे और बेटे विभूति नारायण मिश्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ना अपराध हो गया है. विधायकों पर FIR दर्ज की जा रही है. पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है. मंत्री जी कह रहे हैं पुलिस का मनोबल बना रहे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में मनाया गया फाग उत्सव, सीएम मोहन यादव ने गाया भजन, कैबिनेट मंत्री और विधायक थरकते नजर आए

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिया जवाब

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जवाब देते हुए कहा कि इस मसले पर राज्य स्तरीय जांच दल को भेजा जाएगा. एक टीम भोपाल से भेजी जाएगी. यह एक ऐसा प्रश्न है जो पूरे प्रदेश के लिए है, किसी दूसरे को हम न्याय नहीं दिला पाएंगे. जब हमारे खिलाफ ही मामला दर्ज होगा.

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि लेकिन मेरा एक आग्रह है कि पुलिस का मनोबल बना रहे. यह भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि उन्हें किन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है, यह हम सब लोग जानते हैं. कई बार उनको अपने प्राणों का कभी त्याग करना पड़ता है अभी हाल में घटना हुई है. इसके साथ ही मंत्री सदन में रोते नजर आए.

ज़रूर पढ़ें