‘विंध्य प्रदेश बने तो कोई बुराई नहीं…’, गिरीश गौतम ने अलग राज्य की मांग का किया समर्थन

Vindhya Gaurav Samman 2025: देवतालाब से BJP विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने विस्तार न्यूज के मंच पर 'विंध्य' को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश बने तो कोई बुराई नहीं है.
girish_gautam

देवतालाब विधायक गिरीश गौतम

Vindhya Gaurav Samman 2025: मध्य प्रदेश BJP के वरिष्ठ नेता, देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विंध्य को अलग राज्य बनाने की मांग का विस्तार न्यूज के मंच पर समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश बनें तो कोई बुराई नहीं.

‘विंध्य प्रदेश बने तो कोई बुराई नहीं…’

विस्तार न्यूज के कार्यक्रम ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य म पंचाइत’ में शामिल होने के लिए देवतालाब विधायक गिरीश गौतम पहुंचे. इस दौरान विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत के दौरान MLA गिरीश गौतम ने विंध्य प्रदेश को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘विंध्य प्रदेश बनें तो इसमें बुराई क्या है? जब छत्तीसगढ़ बना और हमारे राज्य बन रहे थे तो एक यही सिद्धांत था कि जब छोटे प्रदेश बनेंगे तो ज्यादा विकास होगा.’

क्या गिरीश गौतम बनेंगे विंध्य प्रदेश के CM?

विंध्य प्रदेश बनने पर क्या गिरीश गौतम मुख्यमंत्री बनेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा- ‘मुख्यमंत्री कौन बनेगा कौन नहीं बनेगा ये अलग विषय है, लेकिन विंध्य प्रदेश बनने में कोई बुराई नही है.’

स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर से तुलना पर क्या बोले गिरीश गौतम?

इस बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से तुलना के सवाल पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा-‘किसी की तुलना नहीं हो सकती है. ऐसी तुलना करेंगे तो हमें कुंजीलाल दुबे से शुरू करना पड़ेगा. अपने-अपने समय पर अपने-अपने हिसाब से परिस्थितियों के हिसाब से सबने अच्छे से चलाया. कुंजीलाल दुबे जी, जो प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे तब हमारा मीडिया नहीं था. तब पढ़ने का समय था. अब लाइब्रेरी में जाकर कोई नहीं पढ़ता. इसलिए कोई तुलना नहीं हो सकती.’

विधायक गिरीश गौतम ने आगे कहा-‘पार्टी अगर कोई जिम्मेदारी देगी तो उससे भागेगा कौन. उसका निर्वहन किया जाएगा.’

ज़रूर पढ़ें