MP Budget 2025: बजट पर बहस बलात्कारी और एससी-फैन तक आई, भूपेंद्र सिंह और हेमंत कटारे के बीच हुई तीखी नोंक-झोक

MP Budget 2025: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत कटारे ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज है
Bhupendra Singh accused Hemant Katare of being a rapist

भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे पर बलात्कारी होने का आरोप लगाया

MP Budget Session: बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) ने मध्य प्रदेश का बजट पेश किया. जहां सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि हमारी सरकार का अद्वितीय बजट है. वहीं विपक्ष ने बजट को निराशाजनक बताया. विधानसभा में तीखी बहस भी देखने को मिली. पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन उपनेता हेमंत कटारे बलात्कारी और फर्जी उपनेता बता दिया.

‘मैं कैलाश विजयवर्गीय का एसी और फैन’

बजट पेश होने के बाद सदस्यों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों का सिर्फ चुनाव जीतने का लक्ष्य था. वह चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाते थे. बीजेपी राजधर्म को निभाने वाली पार्टी है, राजधर्म का मतलब होता है राज्य की जनता और उसके लिए सोचना सेवा का संकल्प होना. यह राजधर्म होता है.

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए 22 नए IIT खोले जाएंगे, 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से 3 लाख रोजगार मिलेंगे, बजट में हुए ये ऐलान

उन्होंने आगे कहा कि राजधर्म पर चलने वाली भाजपा की कई राज्यों में सरकार हैं और कांग्रेस का कई राज्यों में सफाई हो चुकी है. यह राजधर्म का परिणाम है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का मैं फैन हूं और एससी भी हूं.

राज्य के विकास की दर होती है. वह राज्य के विकास का मापदंड होता है. माप दंड की बात जब हम विकास की की बात करते हैं. राष्ट्रीय औसत से विकास दर ज्यादा है तेज विकास करने वाला कोई राज्य है वह मध्य प्रदेश है. मध्य प्रदेश के प्रति व्यक्ति की जो आए हैं वह विकास का मापदंड होता है. 1 वर्ष में 9.3 प्रतिशत होती है. यानी की 1 लाख 52 000 है.

भूपेंद्र सिंह ने सौरभ शर्मा मामले में दी सफाई

परिवहन घोटाले में सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे कह रहे हैं कि मेरे द्वारा नियुक्ति की गई है. मेरे पास जब सौरभ शर्मा की नियुक्ति का आवेदन पहुंचा था तो मैंने नियम अनुसार जो प्रक्रिया है, उसके अनुसार ही काम करने को कहा था. लेकिन कहा जा रहा है कि मेरे द्वारा नियुक्ति की गई है. यह पूरी तरह से गलत था.

ये भी पढ़ें: युवा शक्ति, निर्मल नर्मदा समेत मोहन सरकार के पिटारे में क्या-क्या नया है?

उन्होंने कहा कि आरक्षक की नियुक्ति मंत्री के द्वारा नहीं ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के द्वारा की गई थी. ना मेरे द्वारा सौरभ शर्मा की नियुक्ति की गई. ना मेरे द्वारा उसकी फील्ड में पोस्टिंग की गई. फिर मैं कहां से दोषी हो गया. मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे थे और मैं उन आरोप का जवाब ना दूं. यह कहां तक सही है जबकि यह तो मेरे करियर का सवाल है.

पूर्व मंत्री ने हेमंत कटारे को बताया बलात्कारी

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत कटारे ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज है. पत्रकार महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है. इस मामले में हाई कोर्ट के जज ने कहा था कि इस मामले में कहा था कि मेरे ऊपर बहुत दबाव है. हेमंत कटारे चोर हैं. उन्होंने आगे कहा कि कटारे फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष है.

ये भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह को अंग्रेजी नहीं आती है. भूपेंद्र सिंह अंगूठा टेक हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र सिंह को बीच में टोकते हुए कहा कि शब्दों की मर्यादा बनाकर रखें.

ज़रूर पढ़ें