MP Budget 2025: नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगी छूट, जनता पर नहीं पड़ा कोई नए टैक्स का बोझ

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश में अब नई गाड़ी खरीदने पर छूट मिलेगी. इसके अलावा हवाई सफर भी आसान होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं.
mp_budget_tax

MP बजट 2025

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश की जनता के लिए बजट 2025-26 में कई राहत भरे ऐलान हुए हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने बुधवार को 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.  यह बजट GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर फोकस रहा. इस बजट में जनता के लिए कई राहत भरे ऐलान हुए. वहीं, किसी नए टैक्स की घोषणा भी नहीं हुई.

MP में कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है. उन्होंने बताया कि पिछले बजट की तरह इस बार भी कोई नया कर (TAX ) नहीं लगाया गया है और न ही किसी कर की दर को बढ़ाने का ही प्रस्ताव है.

नया वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट

मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 में नया वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट मिलेगी. वाहन स्क्रैप योजना को प्रोत्साहित करने के लिए नई गाड़ी खरीदने पर परिवहन वाहन के लिए मोटर व्हीकल टैक्स में 15% जबकि गैर परिवहन वाहन के लिए 25% की छूट मिलेगी.

प्रदेश में हवाई सफर और आसान होगा

मध्य प्रदेश में हवाई सफर करना अब और आसान होगा. प्रदेश में वायु सेवा के माध्यम से यात्रा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे मध्य प्रदेश के शहरों और देश के महत्वपूर्ण शहरों के बीच हवाई सफर आसान होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान के अंतर्गत छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा, मंडला, झाबुआ एवं उज्जैन हवाई पट्टियों का विकास हो रहा है. दतिया हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया गया है. शिवपुरी हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, रीवा विमानतल को प्रदेश का छठवां वाणिज्यिक विमानतल बनाया गया है. ग्वालियर विमानतल को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जा चुका है. उज्जैन हवाई पट्टी को हवाई कनेक्टिविटी के रूप में विस्तारित किए जाने का कार्रवाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- MP के किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान

मोहन सरकार का पेपरलेस बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में मोहन सरकार का यह बजट पेपरलैस पेश किया गया. सभी विधायकों को टेबलैट दिया गया. इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, विकास और उद्योग पर ज्यादा फोकस रहा.

ज़रूर पढ़ें