MP Bypolls: बुधनी-विजयपुर उपचुनाव में करीब 75% वोटिंग, उठी रिपोलिंग की मांग, रिजल्ट से पहले ही जीत के दावे
MP Bypolls: मध्य प्रदेश की दो VIP सीट बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दोनों सीटों पर करीब 75% वोटिंग हुई. विजयपुर सीट पर 77.42% वोटिंग हुई और बुधनी में 75.05% मतदान हुआ. इन दोनों सीट के प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है. विजयपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान मारपीट और पथराव के साथ-साथ फर्जी वोटिंग की बात भी सामने आई है. इसे लेकर कांग्रेस ने रिपोलिंग की मांग की है. इसके अलावा रिजल्ट आने से पहले ही BJP और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगी हैं.
बुधनी-विजयपुर उपचुनाव 2024
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक 75.05% मतदान हुआ. इस सीट पर BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला है. वहीं, श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 77.42% वोटिंग हुई. यहां BJP प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है. विजयपुर में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान कई जगहों पर बवाल भी हुआ. यहां पोलिंग बूथ पर मारपीट, पथराव और बूथ कैप्चरिंग की खबरें सामने आईं. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को नजरबंद भी किया गया. साथ ही साथ शाम को एक वीडियो भी सामने आया, जिसको लेकर कहा गया कि फर्जी वोटिंग की भी कोशिश की गई.
रिपोलिंग की मांग
अतिसंवेदनशील सीट घोषित विजयपुर में उपचुनाव की वोटिंग के बाद अब रिपोलिंग की मांग उठ रही है. प्रदेश के पू्र्व CM दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से इस विधानसभा क्षेत्र के 195 बूथ नंबर पर रिपोलिंग की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘माननीय ECI एमपी के विजयपुर उपचुनाव के बूथ नंबर 195 का यह स्पष्ट प्रमाण है किस प्रकार कोरी समाज SC के सुशिक्षित परिवार को BJP के दबंगों ने वोट डालने नहीं दिया। क्या इस बूथ पर आप रिपोलिंग के आदेश देंगे? इन दबंग लोगों के खिलाफ क्या पुलिस FIR दर्ज करेगी? क्या उन्हें गिरफ्तार करेगी?’
माननीय @ECISVEEP @SpokespersonECI एमपी के विजयपुर उपचुनाव के बूथ नंबर 195 का यह स्पष्ट प्रमाण है किस प्रकार कोरी समाज SC के सुशिक्षित परिवार को @BJP4India के दबंगों ने वोट डालने नहीं दिया। क्या इस बूथ पर आप रिपोलिंग के आदेश देंगे? इन दबंग लोगों के ख़िलाफ़ क्या पुलिस FIR दर्ज… https://t.co/vEZdstPUHt
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) November 14, 2024
कांग्रेस ने किए जीत के दावे
MP उपचुनाव के परिणाम आने को अभी समय है. दोनों सीट पर हुई वोटिंग का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा. इससे पहले जीत के दावे होने लगे हैं. MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP पर हमला बोलते हुए दोनों सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा- ‘भाजपा पहले पुलिस, प्रशासन का इस्तेमाल करती थी, अब डकैतों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है और डकैतों के जरिए ही विजय पताका लहराना चाहती है. कांग्रेस 100% विजयपुर का चुनाव जीतेगी. साथ ही बुधनी में आश्चर्यचकित करने वाले परिणाम आएंगे.’
BJP प्रदेशाध्यक्ष ने बोला हमला
कांग्रेस के अलावा BJP ने भी जीत दावा किया है. साथ ही कांग्रेस के आरोपों पर हमला भी बोला है. BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- ‘हार के डरे से कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं. योजनाबद्ध तरीके से आदिवासियों पर हमला कराकर चुनाव को प्रभावित किया. मैं तो कहता हूं इलेक्शन कमीशन भी दबाव में है. अगर इस प्रकार के घटनाक्रम हो रहे हैं तो इलेक्शन कमीशन और ऑब्जर्वर क्या कर रहे हैं?’
ये भी पढ़ें- MP Bypolls: विजयपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग, महिला बनकर पहुंचा युवक, VIDEO वायरल
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में शिवराज सिंह विदिशा से सांसद चुने गए. सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज ने बुधनी सीट छोड़ दी, जिस कारण यह सीट खाली हो गई. वहीं, विधानसभा चुनाव 2023 में विजयपुर सीट से कांग्रेस MLA रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली थी.