MP Bypolls: विजयपुर में पोलिंग बूथ अफसर के साथ मारपीट, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए फर्जी वोटिंग के आरोप

MP Bypolls: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान अतिसंवेदनशील घोषित विजयपुर में पोलिंग बूथ अफसर के साथ मारपीट हो गई है. इसके अलावा बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं.
mp bypolls

विजयपुर उपचुनाव

MP Bypolls: मध्य प्रदेश की अतिसंवेदनशील सीट घोषित विजयपुर पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं.  सुबह सीखेरा गांव में दो समुदायों के बीच पथराव के बाद अब दोपहर में एक और पोलिंग बूथ में हंगामा हो गया.  इस दौरान ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी हमला कर उनके साथ मारपीट की. प्रदेश की दूसरी सीट बुधनी पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने फर्जी मतदान की कोशिश के आरोप लगाए हैं. दोनों सीट पर दोपहर 3 बजे तक 66.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

विजयपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमला

विजयपुर के ग्राम दोर्दे के मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान जोरदार हंगामा और मारपीट हो गई.  दो पक्षों के बीच चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ करने को लेकर विवाद हो गया था. फर्जी वोटिंग की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान रावत समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर उनपर हमला कर दिया.

3 बजे तक वोटिंग 

मध्य प्रदेश की दोनों विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दोनों सीट पर दोपहर 3 बजे तक 66.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है. विजयपुर विधानसभा में 67.01 प्रतिशत और बुधनी सीट पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन सीटों के लिए शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.

चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेस-BJP प्रतिनिधिमंडल

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घंटी बजाते हुए इलेक्शन कमिशन पहुंचा.  कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के भोपाल दफ्तर में पहुंचकर कहा कि विजयपुर उपचुनाव में धांधली हो रही है और आयोग सो रहा है इसलिए घंटी बजाकर उसे जगाने आए हैं.

ये भी पढ़ें- MP Bypolls: विजयपुर में वोटिंग के बीच पथराव, बूथ कैप्चरिंग का आरोप, नजरबंद हुए BJP-कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में भी BJP का भी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचा.

बुधनी में फर्जी वोटिंग के आरोप

बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने चुनाव के बीच चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए हैं. मतदाताओं की पर्चियां छीनने का आरोप भी BJP पर लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की की है.

ज़रूर पढ़ें