MP Politics: कमलनाथ की राह पर समर्थक! सज्जन वर्मा ने भी हटाया कांग्रेस का LOGO, BJP में जाने के मिल रहे संकेत
MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. पूर्व सीएम के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ द्वारा अपने सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो और पार्टी का नाम हटाए जाने के कारण इन अटकलों को हवा मिली है. लेकिन अब कमलनाथ के समर्थकों ने भी अपने प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और लोगो हटाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म से कांग्रेस का नाम और लोगो दोनों हटा दिया है. जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को हवा मिली है. वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक भी उनके ही राह पर नजर आ रहे हैं. कमलनाथ के समर्थन माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया के फेसबुक प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और लोगो हटा दिया है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे कमलनाथ
पहले पूर्व सांसद के प्रोफाइल पर कांग्रेस पार्टी के हाथ का लोगो और पार्टी का नाम था. लेकिन शनिवार को उन्होंने अपने प्रोफाइल से दोनों हटा दिया. दूसरी ओर कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर #Kamalnath टॉप पर ट्रेंड करने लगा.
इन तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने समर्थकों से कहा है कि आप मुझे लोकसभा चुनाव के प्यार और आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं छिंदवाड़ा को उस दिशा में ले जाऊं, जो कमलनाथ जी ने भी आज तक नहीं किया है.
गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह प्रदेश कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी को दे दी गई थी. बता दें कि अटकलों के बीच कमलनाथ अपने कार्यक्रम को रद्द करते हुए उमरेठ और दमुआ की आम सभा के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.