Vistaar NEWS

‘अपराध बेहद घिनौना, नहीं मिल सकती माफी…’ 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या केस में MP हाई कोर्ट सख्त, फांसी की सजा बरकरार

mp high court (file photo)

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

MP High Court: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया है. HC ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए आरोपी की फांसी की सजा सुनाई है. हाई कोर्ट ने कहा कि दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोपी को माफी नहीं दी जा सकती.

क्या है पूरा मामला?

‘अपराध बेहद घिनौना, नहीं मिल सकती माफी…’

भोपाल में 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोपी के फांसी का मामला हाई कोर्ट पहुंचा. इस केस पर सुनवाई करते हुए MP हाई कोर्ट ने कहा कि माफी नहीं दी जा सकती. यह बेहद घिनौना अपराध है. यह तल्ख टिप्पणी टिप्पणी करते हुए हाई कोर्ट ने आरोपी की फांसी की सजा को बरकरार रहा है. आरोपी अतुल निहाल को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर हाई कोर्ट ने मोहर लगा दी है.

बच्ची की मेडिकल रिपोर्टों को देखकर कोर्ट ने अपने फैसले में कहा- ‘आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर चाकू का इस्तेमाल कर हमला किया किया और बच्ची का शव पानी टंकी में छुपा कर रखा. अपराधी का यह कृत्य बेहद ही क्रूर, अमानवीय और बर्बर है.’

ये भी पढ़ें- इंदौर में एक बार फिर ‘जहरीला’ पानी… महू में दूषित पानी पीने से 22 लोग बीमार

जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस रामकुमार चौबे की डिवीजन बेंच ने कहा कि आरोपी ने हैवानियत की हदें पार कीं. यह विरल से विरलतम मामला है। आरोपी के साथ किसी किस्म की रियायत नहीं बरती जा सकती. समाज की अंतरात्मा को संतुष्ट करने के लिए ऐसे मामले में कठोरतम सजा जरूरी है.

Exit mobile version