MP News: ठगों को किराए पर बैंक अकाउंट देने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्जनों पासबुक और ATM कार्ड बरामद किए
MP News: ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले को किराए पर बैंक अकाउंट उपलब्ध करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. शातिर महिला के घर से पुलिस ने बैंक की दर्जनों पासबुक और ATM कार्ड बरामद की है. शातिर महिला गरीब, मजदूर वर्ग को तलाश कर ऑनलाइन गेम एप का पैसा खाते में आने का झांसा देकर यह अकाउंट ओपन कराती थी. इसके बाद उनकी पासबुक और ATM कार्ड अपने पास रख लेती थी. जहां अकाउंट का उसे दो हजार रुपए मासिक किराया मिलता था. वही पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुट गई है.
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों के खातों का उपयोग का ठगी की कमाई रकम को खुर्दबुर्द करने के लिए किया जा रहा है. कुछ लोगों ने हाल ही में यह भी बताया कि उनके खाते बैंक ब्लॉक किए है. पता लगा है कि उसमें काफी ट्रांजेक्शन हुए हैं. मामले को गंभीरता जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि जो खाता धारक पुलिस तक पहुंचे हैं उनी सभी के अकाउंट रमटापुरा की रहने वाली शिवानी शुक्ला ने खुलवाए है.
इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से लगभग 15 अलग-अलग बैंक की पासबुक और ATM कार्ड मिले हैं. जो अलग-अलग लोगों के नाम के थे.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला डबरा की रहने वाली है और कुछ माह पूर्व ग्वालियर आई है. इसी बीच उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और उसने खाते खुलवाकर देने पर प्रत्येक खाते पर दो हजार रुपए देने का झांसा दिया था. जिसके बाद से महिला ने गरीब लोगों को गेम का पैसा आने की कहकर उनके दस्तावेज लिए और उनसे खाते खुलवाकर, सिम निकलवाई और ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाले ठगो को देती थी. पकड़ी गई महिला ठग से पूछताछ कर क्राइम ब्रांच इस गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ में लग गई है.अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि एक ठग दतिया का रहने वाला है. फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP News: रीवा में आवारा कुत्तों का आतंक, 586 लोग बने शिकार, नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल