MP News: ग्वालियर स्टेशन पर 26 साल से 85 साल की बुजुर्ग महिला यात्रियों के लिए कर रही हैं “जलसेवा”
MP News: अगर आप इस भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर कर रहे हैं, और आपको प्यास लगी है तो करें ग्वालियर स्टेशन आने का इंतजार… क्योंकि यहां 26 साल से 85 साल की बुजुर्ग महिला आपके लिए पानी लेकर आयेंगी. यह बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ पिछले 26 साल से भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जल सेवा कर रही हैं.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आने वाली किसी भी ट्रेन के रुकते ही बुजुर्ग महिला और पति पानी पिलाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. पंजाबी परिषद समिति में बुजुर्ग महिलाएं और पुरुषों की एक ऐसी ही टीम है जो पिछले 26 साल से भीषण गर्मी में निशुल्क जल सेवा कर रहे हैं. इन लोगों के सेवा करने के जज्बे की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो चुके हैं.
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पिछले 26 सालों से निशुल्क जल सेवा के प्रति बुजुर्ग महिला का इतना जुनून इतना है कि इस भीषण गर्मी में बुजुर्ग को घर से मना कर दिया है फिर भी यह रोज स्टेशन पर जाकर लोगों को पानी पिलाता है और जो भी ट्रेन स्टेशन पर रूकती है, वैसे ही ये दौड़-दौड़ कर यात्रियों को पानी पिलाती हैं. हालांकि स्टेशन पर ट्रेन कुछ मिनट के लिए ही रुकती हैं, लेकिन इस दौरान इन लोगों की कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को पानी पिलाया जा सके.
बुजुर्ग महिला का कहना है कि इससे जल सेवा से आत्म संतुष्टि मिलती है. इससे इस भीषण गर्मी में भागदौड़ करती इनको कोई थकान नहीं महसूस होती. भीषण गर्मी में इनके सेवा भाव को देखते हुए यहां आने वाले यात्री भी इन लोगों की तारीफ किए बिना नहीं रहते. लोग कहते हैं कि इतनी गर्मी में बुजुर्ग दादी के द्वारा पानी पिला देने से बड़ी सेवा कुछ भी नहीं है. यात्रियों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में हम लोग जब यात्रा करते हैं तो ग्वालियर का इंतजार जरूर करते हैं क्योंकि निश्चित ही ग्वालियर पर ठंडा पानी हमें मिलेगा.