Vistaar NEWS

MP News: BJP जिलाध्यक्षों की एक और लिस्ट जारी, अब तक 47 का ऐलान, इंदौर समेत इन जिलों में फंसा पेंच

mp_news_list

BJP जिला अध्यक्ष घोषित

MP News: मध्य प्रदेश में BJP जिला अध्यक्षों के ऐलान का सिलसिला जारी है. बुधवार रात एक और लिस्ट जारी की गई, जिसमें 15 और जिलों के लिए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई. इससे पहले 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. इस लिस्ट में भी कई नाम ऐसे शामिल हैं, जिन्हें रिपीट किया गया है. अब तक पार्टी की ओर से कुल 47 जिला अध्यक्षों का ऐलान किया जा चुका है.

BJP की चौथी लिस्ट जारी

बुधवार रात को BJP की चौथी लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में 15 जिले- भिंड, सीधी, रायसेन, झाबुआ, मुरैना, आगर, अलीराजपुर, बड़वानी, मंदसौर, रीवा, बैतूल, उमरिया, मंडला, सिवनी और नर्मदापुरम शामिल हैं.

अब तक 47 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

प्रदेश में अब तक 62 में से कुल 47 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. BJP ने संगठन स्तर पर रणनीति तय करने के लिए प्रदेश को 60 जिलों में बांटा था. इस बार 2 जिलों को और जोड़ा है. इनमें धार ग्रामीण और सागर ग्रामीण शामिल हैं. 

जिलाजिला अध्यक्ष का नाम
विदिशामहाराज सिंह दागीं
उज्जैन नगरसंजय अग्रवाल
भोपाल नगररविंद्र यति
भोपाल ग्रामीणतीरथ सिंह मीणा
नीमचवंदना खंडेलवाल
देवासराय सिंह सेंधव
अशोक नगरआलोक तिवारी
खंडवाराजपाल सिंह तोमर
श्योपुरशशांक भूषण
मैहरकमलेश सुहाने
बुरहानपुरमनोज माने
शिवपुरीजसमंत जाटव
पन्नाबृजेन्द्र मिश्रा
रतलामप्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीणराजेश धाकड़
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीणराजकुमार पटेल
जबलपुर नगररत्नेश सोनकर
हरदाराजेश वर्मा
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार
सागरश्याम तिवारी
दमोहश्याम शिवहरे
अनूपपुरहीरा सिंह श्याम
शाजापुररवि पांडे
बालाघाटरामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीणरानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगरजयप्रकाश राजोरिया
कटनीदीपक टंडन सोनी
सिंगरौलीसुंदर शाह
मऊगंजडॉ. राजेन्द्र मिश्रा
डिंडौरीचमरू नेताम
दतियारघुवीर शरण कुशवाहा
भिंडदेवेंद्र नरवारिया
सीधीदेव कुमार सिंह
रायसेनराकेश शर्मा
झाबुआभानू भूरिया
मुरैना कमलेश कुशवाह
आगर ओम मालवीय
अलीराजपुर संतोष परवल
बड़वानी अजय यादव
मंदसौरराजेश दीक्षित
रीवा वीरेंद्र गुप्ता
बैतूल सुधाकर पंवार
उमरिया आशुतोष अग्रवाल
मंडलाप्रफुल्ल मिश्रा
सिवनीमीना बिसेन
नर्मदापुरमप्रीति शुक्ला

अब तक 16 जिलों में अध्यक्ष रिपीट

चौथी लिस्ट में 5 जिलों के अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं. इससे पहले तीसरी लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए थे. वहीं, जब दूसरी लिस्ट जारी हुई थी तब 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए थे.

जिलाजिला अध्यक्ष का नाम
रतलामप्रदीप उपाध्याय
बुरहानपुरमनोज माने
हरदाराजेश वर्मा
मैहरकमलेश सुहाने
मऊगंजराजेंद्र मिश्रा
पन्नाबृजेंद्र मिश्रा
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
अशोकनगरआलोक तिवारी
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार 
कटनीदीपक टंडन सोनी
बालाघाटरामकिशोर कांवरे
भिंडदेवेंद्र नरवारिया
सीधीदेव कुमार सिंह
अलीराजपुरसंतोष परवल
झाबुआ भानू भूरिया
रायसेनराकेश शर्मा

इन जिलों में फंसा पेंच

प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी पेंच फंसा हुआ है, जिस कारण उन जिलों में जिला अध्यक्ष की घोषणा करने में पार्टी को समय लग रहा है. इन जिलों में प्रमुख तौर पर इंदौर और धार जिले शामिल हैं. धार में पहली बार दो जिला अध्यक्षों का ऐलान होना है. ऐसे में यहां अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसके अलावा इंदौर, नरसिंहपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं. माना जा रहा है कि गुरुवार रात को भी एक और लिस्ट जारी हो सकती है.

Exit mobile version