Ujjain Investors Summit 2024: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बोले सीएम मोहन यादव- जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में भी होगा भव्य आयोजन
Ujjain Investors Summit 2024: उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) की शुरुआत 1 मार्च से हो गई है. कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया. सीएम यादव ने कहा कि एमपी को देश का नंबर-1 राज्य बनाया जाएगा.
जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में भी होगा आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद प्रदेश में जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में भी रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित की जाएंगी. कॉन्क्लेव के दौरान ही औद्योगिक इकाईयों के लोकार्पण और भूमि पूजन भी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी ग्रोथ अनेक देशों को आश्चर्यचकित कर रही है. दुनिया हमारी तरफ उम्मीद की नजरों से देख रही है. सीएम डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव में पधारे निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि उद्योग जगत से सभी को अनेक आशाएं हैं. भारत के करीब 140 करोड़ नागरिक भी राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं.
नई तकनीक के लिये प्रेरित करते है प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का नेतृत्व अभिनंदन के योग्य है. वे नई तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं. एक समय भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें क्रम पर था जो अब 5वें क्रम पर है. इस क्रम में निरंतर सुधार हो रहा है. राष्ट्र के विकास के लिए “बातें कम काम ज्यादा” के मंत्र का उपयोग करते हुए भारत की प्रगति की यात्रा जारी है.
1 लाख करोड़ के व्यवसाय का बन रहा इतिहास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अनेक औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि पधारे हैं. उज्जैन कॉन्क्लेव से करीब 1 लाख करोड़ के व्यवसाय और उद्योग का इतिहास बन रहा है. करीब 250 औद्योगिक परियोजनाओं में भूमि का आवंटन किया गया है. करीब 20 हजार से अधिक लोगों को नई इकाइयों से प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़े: बाबा महाकाल की नगरी में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत, 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे उद्योगपति
शासन संचालन और लोक कल्याण के लिए बड़ा मन आवश्यक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज भारत की विश्व में गरिमा बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कार्य किए हैं उनसे भारत का मान बढ़ा है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि अतीत का स्मरण करें तो अनेक सुखद घटनाक्रम देखने को मिलते हैं. सम्राट विक्रमादित्य ने जब संवत व्यवस्था प्रारंभ की. उन्होंने अपने शासन के संपूर्ण भूभाग में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का न सिर्फ कर्ज माफ करवाया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए अतिरिक्त सहायता भी दिलवाई. केवल शक्ति के बल पर शासन व्यवस्था खड़ी नहीं की जा सकती. इसके लिए बड़े मन का बड़ा होना भी आवश्यक है. आज लोक कल्याण के लिए मजबूत संकल्प और जन सहयोग से कार्य करने का समय आ गया है.
एमएसएमई का 40% कैपिटल सब्सिडी का मॉडल लोकप्रिय बनेगा
कॉन्क्लेव के प्रारंभ में अनेक निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश संभावनाओं के संबंध में विचार व्यक्त किए. निवेशकों ने किए जाने वाले कार्य की जानकारी भी दी. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप ने कहा प्रदेश में करीब 35 क्लस्टर स्थापित हैं. मध्य प्रदेश में क्षेत्र-विशेष में विशेष औद्योगिक उत्पादन की परंपरा रही है. मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां हैं. एमएसएमई विभाग द्वारा 40% कैपिटल सब्सिडी का मॉडल लोकप्रिय बनेगा. मध्य प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के संतुलित विकास के लक्ष्य और मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रयासों से औद्योगिक क्षेत्र समृद्ध होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुल 10 हजार 64 करोड़ रुपए लागत की 61 इकाइयों का सिंगल क्लिक से भूमिपूजन और लोकार्पण किया. ये इकाइयां प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित की गई हैं साथ ही नई इकाइयां भी प्रारंभ हो रही हैं.