Vistaar NEWS

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म, बहनों को शादी के लिए 2 लाख, शराबबंदी-किसानों समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

mp_cabinet_meet

महेश्वर में MP की कैबिनेट बैठक

MP News: रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर महेश्वर में MP कैबिनेट (MP Cabinet) की बैठक हुई. CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शराबबंदी, बहनों को शादी के लिए 2 लाख रुपए, प्रदेश के 2 लाख किसानों को सोलर पंप समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली.

महेश्वर में MP कैबिनेट की बैठक खत्म

CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. पर्यटन नगरी महेश्वर में 22 साल बाद MP कैबिनेट की बैठक हुई. इससे पहले 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में यहां कैबिनेट बैठक हुई थी. कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसलों के बारे में CM मोहन यादव ने जानकारी दी.

पहले चरण में 17 शहरों में शराबबंदी

CM डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे राज्य शराबबंदी की ओर बढ़े, इसके लिए पहले चारण में 17 नगरों की शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया है. इन दुकानों को कहीं और शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री कल्याणी बहन अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए बहनों को प्रति विवाह 2 लाख की धन राशि दी जाएगी.

इन धार्मिक स्थानों शराबबंदी के फैसलों को मंजूरी

उज्जैन- नगर निगम
ओंकारेश्वर- नगर पंचायत
महेश्वर- नगर पंचायत
मंडलेश्वर-नगर पंचायत
ओरछा- नगर पंचायत
मैहर- नगर पालिका
चित्रकूट- नगर पंचायत
दतिया- नगर पालिका
पन्ना- नगर पालिका
मंडला- नगर पालिका
मुलताई- नगर पालिका
मंदसौर- नगर पालिका
अमरकंटक- नगर पंचायत
सलकनपुर- ग्राम पंचायत
बरमानकलां, लिंगा और बरमानखुर्द- ग्राम पंचायत
कुंडलपुर- ग्राम पंचायत
बांदकपुर- ग्राम पंचायत

CM मोहन यादव कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें-

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: BJP ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, इन तीन जगहों के लिए अब भी घमासान

शराब नीति पर बोले दिग्विजय सिंह

CM मोहन कैबिनेट में शराबंदी को लेकर लिए गए फैसले पर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘शराबबंदी के बहुत प्रयोग हुए. एक स्टेट गुजरात और दूसरा बिहार है. यहां पूर्ण शराब बंदी है पर सबसे आसान और सबसे अच्छी व्यवस्था शराब पीने वालों के लिए इन्हीं दो स्टेट में है. यहां होम डिलेवरी हो जाती है. धार्मिक स्थलों का हम सम्मान करते हैं पर वहां चरस नहीं बिकनी चाहिए और जुआ-सट्टा नहीं चलना चाहिए.’

Exit mobile version