Madhya Pradesh: BJP ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, इन तीन जगहों के लिए अब भी घमासान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में BJP के जिला अध्यक्षों की घोषणा का दौर जारी है. पार्टी की ओर से 7वीं लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के लिए जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है.
mp_bjp

दो जिलों के लिए BJP जिला अध्यक्षों का ऐलान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में BJP ने जिला अध्यक्षों के नाम की एक और लिस्ट जारी की है. 7वीं लिस्ट में नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा के लिए पार्टी ने जिला अध्यक्षों का ऐलान किया है. नरसिंहपुर की जिम्मेदारी राम स्नेही पाठक को दी गई है, जबकि छिंदवाड़ा में शेषराव यादव पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें रिपीट किया है.

अब तक 59 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

BJP की ओर से अब तक 7 लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसके जरिए 59 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. इनमें से 18 जिलों में अध्यक्षों को रिपीट किया गया है. देखिए पूरी लिस्ट-

जिलाजिला अध्यक्ष का नाम
विदिशामहाराज सिंह दागीं
उज्जैन नगरसंजय अग्रवाल
भोपाल नगररविंद्र यति
भोपाल ग्रामीणतीरथ सिंह मीणा
नीमचवंदना खंडेलवाल
देवासराय सिंह सेंधव
अशोक नगरआलोक तिवारी
खंडवाराजपाल सिंह तोमर
श्योपुरशशांक भूषण
मैहरकमलेश सुहाने
बुरहानपुरमनोज माने
शिवपुरीजसमंत जाटव
पन्नाबृजेन्द्र मिश्रा
रतलामप्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीणराजेश धाकड़
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीणराजकुमार पटेल
जबलपुर नगररत्नेश सोनकर
हरदाराजेश वर्मा
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार
सागरश्याम तिवारी
दमोहश्याम शिवहरे
अनूपपुरहीरा सिंह श्याम
शाजापुररवि पांडे
बालाघाटरामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीणरानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगरजयप्रकाश राजोरिया
कटनीदीपक टंडन सोनी
सिंगरौलीसुंदर शाह
मऊगंजडॉ. राजेन्द्र मिश्रा
डिंडौरीचमरू नेताम
दतियारघुवीर शरण कुशवाहा
भिंडदेवेंद्र नरवारिया
सीधीदेव कुमार सिंह
रायसेनराकेश शर्मा
झाबुआभानू भूरिया
मुरैनाकमलेश कुशवाह
आगरओम मालवीय
अलीराजपुरसंतोष परवल
बड़वानीअजय यादव
मंदसौरराजेश दीक्षित
रीवावीरेंद्र गुप्ता
बैतूलसुधाकर पंवार
उमरियाआशुतोष अग्रवाल
मंडलाप्रफुल्ल मिश्रा
सिवनीमीना बिसेन
नर्मदापुरमप्रीति शुक्ला
धारनिलेश भारती
धार ग्रामीणचंचल पाटीदार
पांढुर्णासंदीप मोहोड़
सतनाभगवती प्रसाद पांडेय
ग्वालियर ग्रामीणप्रेमसिंह राजपूत
सीहोरनरेश मेवड़ा
राजगढ़ज्ञानसिंह गुर्जर
शहडोलअमिता चपरा
खरगोननंदा ब्राहमने
टीकमगढ़ सरोज राजपूत
छिंदवाड़ा शेषराव यादव
नरसिंहपुर राम स्नेही पाठक

अब तक 18 जिलों में अध्यक्ष रिपीट

BJP ने 18 जिलों में जिला अध्यक्ष रिपीट किए हैं. जानिए नाम-

जिलाजिला अध्यक्ष का नाम
रतलामप्रदीप उपाध्याय
बुरहानपुरमनोज माने
हरदाराजेश वर्मा
मैहरकमलेश सुहाने
मऊगंजराजेंद्र मिश्रा
पन्नाबृजेंद्र मिश्रा
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
अशोकनगरआलोक तिवारी
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार 
कटनीदीपक टंडन सोनी
बालाघाटरामकिशोर कांवरे
भिंडदेवेंद्र नरवारिया
सीधीदेव कुमार सिंह
अलीराजपुरसंतोष परवल
झाबुआभानू भूरिया
रायसेनराकेश शर्मा
राजगढ़ज्ञानसिंह गुर्जर
छिंदवाड़ा शेषराव यादव

इन 3 जगहों के फंसा पेंच

प्रदेश के 3 जिला अध्यक्षों के नाम के लिए पेंच अब भी फंसा हुआ है. इनमें इंदौर, इंदौर ग्रामीण, और निवाड़ी शामिल हैं. इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. जानकारी के मुताबिक इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच ग्रामीण अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मतभेद हैं.

ज़रूर पढ़ें