Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिवनी के बाद शहडोल दौरे पर पहुंचे. यहां राहुल ने शहडोल लोकसभा सीट के बाणगंगा मेला मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी जैसे ही जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे. तभी जानकारी सामने आई कि हेलीकॉप्टर में पर्याप्त फ्यूल नहीं है, जिस कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पायेगा. इससे उन्हें शहडोल में ही रुकना पड़ा. अब वो कल सुबह 6 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. राहुल गांधी को रात्रि को शहडोल के होटल सूर्य इंटरनेशनल में रुके हैं.
जीतू पटवारी ने दी घटना की जानकारी
राहुल गांधी के शहडोल में रुकने की जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के चलते हेलीक़ॉप्टर का फ्यूल समय पर नहीं आ सका और अब जबलपुर से अतिरिक्त फ्यूल मंगाया गया है. मौसम खराब होने की वजह से फ्यूल आने में देरी होगी. अब राहुल गांधी शहडोल में रात्रि विश्राम कर सुबह रवाना होंगे. वह बेहद सहज और सरल है.
मदारी ढ़ाबा में भोजन करेगें राहुल गांधी
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी होटल सूर्य इंटरनेशनल में रुके हुए हैं. राहुल रात का भोजन करने के लिए होटल से निकलकर शहर घूमते हुए उमरिया जिले के पाली थाना के मदारी ढाबा पहुंचेंगे. यहां वो रात का भोजन कर वापस होटल आ जाएंगे. वहीं रात्रि विश्राम के बाद राहुल सुबह जबलपुर के लिए निकल जायेंगे.