दमोह: नौरादेही अभयारण्य और दुर्गावती अभयारण्य को मिलाकर बने टाईगर रिजर्व में नये मेहमानों का आगमन हुआ है. उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क से बाघ और बाघिन को नौरादेही स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व लाया गया है. बाघिन को वन विभाग के कर्मचारी और पर्यटक कजरी के नाम से जानते हैं, जो खासी लोकप्रिय है. इसके साथ ही बहेरहा के बाड़े में कैद एक अन्य बाघ को भी वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भेजा गया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भेजे गए बाघ की उम्र लगभग पांच वर्ष और बाघिन की उम्र छह वर्ष है. इस जोड़े में 1 नर और 1 मादा शामिल है.
ये भी पढ़े: कांग्रेस के बाद BSP को एमपी में बड़ा झटका, अब इस नेता ने थामा BJP का दामन