‘अमेरिका कौन होता है पंचायत करने वाला?’ Ceasefire पर पीएम मोदी के पुराने बयान का हवाला देकर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर PM नरेंद्र मोदी का एक पुराना बयान पोस्ट करते हुए सवाल उठाए हैं.
दिग्विजय सिंह का पोस्ट

दिग्विजय सिंह

MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (Ind-Pak Ceasefire) लागू हो चुका है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने गुजरात के तत्कालीन CM नरेंद्र मोदी के एक बयान को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर. कोई नई बात नहीं है.’

‘अमेरिका कौन होता है पंचायत करने वाला?’

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुजरात के तत्कालीन CM और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. फेसबुक लिंक को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा- ’26/11 मुंबई पर हमले के बाद माननीय तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आज के संदर्भ में अवश्य देखें. जय सिया राम.

इस पोस्ट को आगे कोट करते हुए दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा-‘ अमेरिका कौन होता है हमारे बीच पंचायत करने वाला? पाकिस्तान हमको मार कर चला गया और मंत्री अमेरिका जाकर रो रहे हैं – हमें बचाओ बचाओ. यह कोई तरीका होता है क्या? पड़ोसी मार कर चला गया तो अमेरिका क्या जाना – पाकिस्तान जाओ ना. पाकिस्तान जिस भाषा में समझे समझाना चाहिए ~ नरेंद्र मोदी’

इस बयान को कोट करते हुए उन्होंने आगे लिखा- ‘मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर. कोई नई बात नहीं है.’

ये भी पढ़ें- पूर्व CM दिग्विजय सिंह के भाई को कांग्रेस ने थमाया शो-कॉज नोटिस, जानें पूरा मामला

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. इस आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के अलग-अलग राज्यों में ड्रोन अटैक कर दिया, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लगातार बढ़ रहे इस तनाव के दौरान 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ते हुए भारत पर फिर से हमला किया.

ज़रूर पढ़ें