MP News: हम न लें शपथ ऐसी कोशिश करेगा इंडी गठबंधन, लेकिन नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे देश के पीएम- बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
MP News: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देश में राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. आज शाम को एनडीए ओर इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है जिसमें शामिल होने के लिए दोनों ही गठबंधन दलों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसको लेकर एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों ही गठबंधन नेताओ की बैठक होगी.
एनडीए जहां शपथ कार्यक्रम की तैयारी करेगी, वहीं विपक्ष यह कोशिश करेगा कि हम शपथ न लें. लेकिन नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. विजयवर्गीय ने इंडी गठबंधन के नेताओ की सरकार बनाने की तमाम संभावनाओं को नकारते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता कोशिश जरूर कर रहे हैं, लेकिन कोई नेता उनसे बात नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Results: क्लीन स्वीप के साथ वोट शेयर में भी इजाफा, सभी 29 सीटों पर बीजेपी की प्रचंड जीत, कांग्रेस का सफाया
कांग्रेस के नए नेतृत्व में दम नहीं- विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ है, उन्होंने भी इंडी नेताओं से बात करने से इनकार कर दिया है. वहीं चन्द्रबाबू नायडू ने भी एनडीए के साथ रहने की बात कही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. छिंदवाड़ा में नकुलनाथ की हार हुई है, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह सहित रतलाम झाबुआ सीट से कांतिलाल भूरिया की हार हुई है. इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में साफ हो गयी है. कांग्रेस का पुराना नेतृत्व करीब करीब खत्म हो गया है और नए नेतृत्व में दम नहीं है.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में मंच से स्वागत भाषण देते समय मंच पर मौजूद अक्षय बम का परिचय कराते हुए शंकर लालवानी की जीत का श्रेय अक्षय बम को दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने पूरे इतिहास रचते हुए देश में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि लेकिन इस रिकॉर्ड तोड़ जीत का हीरो बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नहीं, बल्कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे डा अक्षय कांति बम हैं,