MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘महुआ बिनने और चखने’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कह दी बड़ी बात

MLA Vikrant Bhuria: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘महुआ बिनने और चखने’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. अब युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सीएम मोहन यादव के बयान पर पलटवार किया है.
vikrant bhuriya on Chief Minister Dr. Mohan Yadav's

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘महुआ बिनने और चखने’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है.

MLA Vikrant Bhuria: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासत गर्माने लगी है. नेताओं के कई बयान सामने आ रहे है. जिस विपक्षी नेता पलटवार करने लगे है. अब हाल ही के दिनों में राहुल गांधी के उमरिया में महुआ बिनने और महुआ चखने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ . मोहन यादव ने एक बयान दिया था. जिसके बाद अब सीएम के द्वारा दिए गए बयान पर झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने पलटवार किया है. भूरिया ने डॉ. मोहन यादव के बयान को संस्कृति पर आघात पहुंचाने वाला आपत्तिजनक बयान बताया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में मल्टी बिल्डिंग टावर 61 में लगी आग, रूफटॉप रेस्टोरेंट जलकर हुआ खाक

डॉ. विक्रांत भूरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है इस वजह से आदिवासी को महुआ बीनना पड़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह महुआ बिनने वाले आदिवासी समाज से माफी मांगे.”

ज़रूर पढ़ें