MP News: Exit Poll के बाद प्रदेश में सियासी भूचाल, क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ?

Election Exit poll: मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीट हैं जिसमें मात्र एक सीट छिंदवाड़ा 2019 के चुनाव में कांग्रेस जीत पाई थी. एग्जिट पोल अगर सही साबित हुए तो इस बार कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत रही.
According to exit polls, Congress's concern seems to be increasing in the state.

एग्जिट पोल के हिसाब प्रदेश में कांग्रेस की चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

Lok Sabha Election Exit poll: 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने हैं. इससे पहले सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल आ गये हैं. जिसमे भाजपा NDA गठबंधन के साथ पौने चार सौ सीटें जीतती दिखाई दे रही है. वहीं एग्जिट पोल के बाद अब सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है. राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होनी शुरु हो गई हैं.

2019 में कांग्रेस ने जीती थी एकमात्र सीट

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीट हैं जिसमें मात्र एक सीट छिंदवाड़ा 2019 के चुनाव में कांग्रेस जीत पाई थी. एग्जिट पोल अगर सही साबित हुए तो इस बार कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत रही. अगर ऐसा हुआ तो देश में गुजरात के बाद मध्यप्रदेश ऐसा राज्य होगा जहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 2014और 2019 लोकसभा चुनाव मे गुजरात की सभी सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. एग्जिट पोल के आंकड़े और भाजपा के दावे मे दम हुआ तो मध्यप्रदेश गुजरात के बाद दूसरा राज्य बन जाएगा जहाँ कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

ये भी पढे़ें: महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती बुकिंग व्यवस्था हुई आसान, श्रद्धालु अपनी भस्म आरती पहले से कर सकेंगे Plan

आत्मविश्वास से भरी हुई है BJP

एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा आत्मविश्वास से भरी हुई है और एग्जिट पोल से बेहतर नतीजे आने की बात कर रही है ,तो कांग्रेस एग्जिट पोल को झूठा बता रही है और प्रदेश में 6 से 7 सीट जीतने का दावा कर रही है ,परिणाम आयेंगे तो स्पष्ट होगा कि एग्जिट पोल कितने सही हैं और कांग्रेस के दावे में कितना दम है .

ज़रूर पढ़ें