MP News: मोहन कैबिनेट का हुआ विस्तार, रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया है.

रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत ने सोमवार को सुबह-सुबह मंत्री पद की शपथ ली. काफी समय से उनके मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे.

बता दें कि भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ऐसा रहा राजनीतिक सफर

रामविलास रावत मध्य प्रदेश की राजनीति का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. उन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत 1986 में कांग्रेस के साथ की थी. वह 1990 में पहली बार विजयपुर सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद रावत 1993 में भी इसी सीट से विधायक चुने गए और दिग्विजय सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. इसी तरह वो 2003, 2008 और 2013 के चुनाव में भी विजयपुर सीट से विधायक बने. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः ‘100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए…’, राहुल गांधी के गुजरात में जीत के दावे पर Chirag Paswan का पलटवार

2019 के लोकसभा चुनाव में रावत ने मुरैना संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, उन्हें भाजपा के कद्दावर नेता और विधानसभा के मौजूदा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शिकस्त दी थी. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर छठी बार विजयपुर से जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बीच में कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया. काफी समय से उनके मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे. दरअसल, रामनिवास रावत के भाजपा में आने से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिली है. यही कारण है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं जताई.

सभी 29 सीटों पर खिला कमल

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप और वोट शेयर का रिकॉर्ड बनाया है. राज्य में भाजपा का वोट शेयर 58 से बढ़कर 59.27 प्रतिशत हो गया है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस का 34.50 से घटकर 32.44 प्रतिशत पर पहुंच गया. यही नहीं राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलने के साथ कांग्रेस का सफाया भी हो गया है.

ज़रूर पढ़ें