MP News: NEET में हुई धांधली का विरोध, इंदौर में NSUI ने खोला मोर्चा, NTA को बैन करने की मांग
Indore News: इंदौर में नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के खिलाफ पूरे देश के नीट छात्रों और परिजनों में नाराजगी है. इसको लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. इंदौर में शुक्रवार दोपहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने रीगल चौराहे पर एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी कर एनटीए को बैन करने की मांग की है. एनएसयूआई के इंदौर अध्यक्ष रजत सिंह पटेल ने बताया कि नीट परीक्षा में हुई धांधली की वजह से देश में लाखो छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का काफिले सहित रीगल चौराहे से गुजरना हुआ. उनका काफिला देखकर कार्यकर्ताओं ने और अधिक नारेबाजी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओ की मांग है कि इस पूरे प्रकरण में सरकार की जवाबदेही बनती है, जिन छात्रों ने परीक्षा दी है उनके साथ न्याय किया जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: जिंदा व्यक्ति कागज में हुआ ‘मृत’, अब जीवित साबित करने के लिए लगा रहा विभिन्न कार्यालयों के चक्कर
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
रजत पटेल ने बताया कि देश में पेपर लीक और घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं. सरकार को नीट के मामले में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए. अगर सरकार कोई बड़ा ठोस निर्णय नहीं लगी तो एनएसयूआई आगे आएगी और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.