MP News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को मिला NAAC “A” ग्रेड, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

MP News: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर,स्टडी मैटेरियल और फैकल्टी के आधार पर ग्रेडिंग की जाती है.
"Inder Singh Parmar Congratulated the University on This Achievement."

यूनिवर्सिटी की इस उपल्ब्धि पर  इंदर सिंह परमार ने बधाई दी.

MP News: हमेशा विवादों और अपनी लापरवाहियों की वजह से चर्चा में रहने वाली जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने इस बार नाम रोशन करने वाला काम किया है. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद यानी नैक ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी को A ग्रेडिंग दी है जो यूनिवर्सिटी का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है इस उपलब्धि से न केवल रानी दुर्गावती का अनुदान बढ़ेगा बल्कि विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा. वहीं यूनिवर्सिटी की इस उपल्ब्धि पर इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश लगातार उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर रहा है. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरना सराहनीय है. प्रदेश के एनएएसी के प्रमाणन से वंचित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय भी एनएएसी के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करें.

2002 में पहली बार मिला था B++

नैक से ए ग्रेड को हासिल करने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को दो दशकों का लंबा इंतजार करना पड़ा है इसके पहले 2002 में पहली बार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को नेक से बी डबल प्लस ग्रेड मिला था ए ग्रेड में आने के लिए लगातार विश्वविद्यालय की तरफ से काम किए गए. अब 5 सालों तक विश्वविद्यालय के पास ए ग्रेड रहेगा और यहां से पढ़कर निकलने वाले लाखों विद्यार्थियों की डिग्री में ए ग्रेट विश्वविद्यालय दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें: स्वच्छ हवा के मामले में Jabalpur अव्वल, 136 शहरों के सर्वे में शहर को मिले 100 फीसदी अंक

ऐसे होता है मूल्याकंन

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर,स्टडी मैटेरियल और फैकल्टी के आधार पर ग्रेडिंग की जाती है कुल अंक का 70% मूल्यांकन तो ऑनलाइन ही किया जाता है नैक विश्वविद्यालयों से सेल्फ स्टडी रिपोर्ट मांगती है जिसमें 5 साल के कार्य और उनके प्रमाण संलग्न होते हैं इसी के आधार पर टीम मूल्यांकन करती है बाकी 30% अंक के लिए एक टीम द्वारा विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जाता है इस निरीक्षण में सिलेबस, टीचिंग, लर्निंग, गवर्नेंस एंड लीडरशिप और बेस्ट प्रैक्टिस को शामिल किया जाता है विश्वविद्यालय में बेहतर प्रबंधन, छात्रों के लिए सुविधा, हरित वातावरण के साथ इको फ्रेंडली कैंपस होना भी बेहतर प्रदर्शन के लिए मददगार साबित हुआ है नैक टीम से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को 3.022 स्कोर मिला है जो ए ग्रेड में सर्वश्रेष्ट होता है मध्य प्रदेश में फिलहाल जीवाजी विश्वविद्यालय को नैक से ए डबल प्लस और देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर को ए प्लस ग्रेड मिले हैं.

ज़रूर पढ़ें