MP News: 6 माह के बच्चे को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया, पुलिस ने 11 आरोपियों को दबोचा, ऐसे सुलझाया केस

Rewa kidnapping case: पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन में ही मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से पकड़ा लिया. बच्चे के माता-पिता फेरी लगाकर अपना गुजारा करते हैं.
Rewa police rescued a 6-month-old child from the clutches of kidnappers.

रीवा पुलिस ने 6 माह के बच्चे को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया.

Rewa kidnapping case: रीवा पुलिस ने 7 मई की रात कॉलेज चौराहे से किडनैप किए गए छह माह के बालक ढूंढ निकाला है. पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी  भी फरार है. बता दें कि 7 मई की रात 6 माह का बालक कॉलेज चौराहे पर अपने माता-पिता के पास सो रहा था. उसी वक्त दो आरोपी उसे उठाकर मोटर साइकल से भाग निकले थे. मामले में बच्चे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 222/2024 धारा 363,370,34 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को ढूंढना शुरु कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन में ही मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से पकड़ा लिया. बच्चे के माता-पिता फेरी लगाकर अपना गुजारा करते हैं.

पुलिस ने तीन टीमें गठित कर किडनैपरों को पकड़ा

पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरु कर बच्चे को खोजने में जुट गई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सूचना मिलते ही शहर के साथ ही जिलेभर में नाकाबंदी कर दी. पुलिस महानिरीक्षक रीवा व उप पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में क्रमश: तकनीकी सेल सीसीटीवी निरी. वीरेन्द्र पटेल, फुटेज ट्रैकिंग टीम उनि. अरविन्द सिंह एवं विवेचना हेतु एसआईटी टीम नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रितु उपाध्याय की टीम गठित की गई. टीमों का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर एवं विवेक लाल ने किया. उक्त टीमों ने मोटर साइकल सवार अपहरणकर्ताओं मो. सलीम एवं अतुल जैसवाल निवासी मउगंज को सीसीटीवी के माध्यम से पहचान लिया. जिसके बाद आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने मऊगंज में दबिश देकर निर्जन स्थान से सलीम को पकड़ लिया. जिसके बाद सलीम ने पूछताछ पर पूरी घटना का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें: MP में चौथे चरण की वोटिंग, CM मोहन यादव ने किया मतदान, मतदाताओं से की ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील

पुलिस ने मुंबई से बच्चे को किया बरामद

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी नितिन सोनी अपनी पत्नी स्वाती के साथ मउगंज आया था. जिसने अपने साथी मो. हारून, मो. सलीम, मुस्कान रावत, देवेश जायसवाल और गुड्डू गुप्ता के साथ मिलकर किडनैपिंग की प्लॉंनिंग की. फिर वह 6 माह के बच्चे को किडनैप कर महाराष्ट्र के मुंबई शहर ले गए. जहां नितिन और स्वाती ने बच्चे का सौदा कर डाला. उन्होंने अमोल,अरवी उर्फ सेजल और प्रदीप कोलम्बे को 8 लाख रुपए में बेच दिया. ठीक उसके बाद उसी बच्चे को अमोल मधुकर और सेजल ने श्रीकृष्ण संतराम पाटिल को 29 लाख रूपए में बेच दिया. अमोल मुंबई के एक अस्पताल में अटेंडेंर का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी अर्बी एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी के लिए काम करती है. वहीं कृष्ण संत राम पाटिल महाराष्ट्र के रायगढ़ का निवासी है. शादी के कई साल बाद भी उसे कोई संतान नहीं होने से परेशान हो कर उसने आरोपियों के साथ मिलकर 29 लाख रुपए में बच्चे का सौदा कर डाला.

यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रीवा पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में मोहम्मद सलीम अंगारी उर्फ असलम पिता मोहम्मद मलाम अंसारी (19) निवासी मऊगंज, मोहम्मद हारूल उर्फ मुंगेरी पिता मोहम्मद जाहिद (24) मऊगंज, दीवेश जायसवाल उर्फ दादा पिता मुनिमाधव जायसवाल (24) निवासी मऊगंज जिला मऊगंज हाल संजय नगर थाना समान जिला रीवा, मुस्कान रावत उर्फ पार्वती उर्फ पारो पिता देमान रावत (19) निवासी मऊगंज, नितिन सोनी पिता राजेश सोनी (26) वर्ष निवासी कल्याण महाराष्ट्र, स्वाती सोनी पति नितिन सोनी (24) निवासी कल्याण महाराष्ट्र, अमोल अरुणकर पिता मधुकर (35) कल्याण, अर्बी उर्फ सेजल पति अमोल मधुकर अरुणकर (32) निवासी कल्याण, प्रदीप कोलाम्बे निवासी कल्याण, श्रीकृष्ण संताराम पाटिल पिता संताराम (53) निवासी मुखाकचली जिला रायगढ़ महाराष्ट्र, गुड्‌डू पिता गोविंद प्रसाद (22) निवासी मऊगंज को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अतुल पिता रजनीश जायसवाल (25) निवासी मऊगंज की पुलिस तलाश कर रही है.

ज़रूर पढ़ें