MP News: महाकाल की नगरी में तीन दिन तक रूकेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, उज्जैन में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
MP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) मंगलवार की शाम उज्जैन पहुंचेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की. संघ प्रमुख के दौरे के पहले उज्जैन में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए CSP, ADSP, SDM और ADM स्तर के लोग तैनात रहेंगे.
महाकाल मंदिर भी जाएंगे भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत महाकाल मंदिर भी जाएंगे, जहां वो बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. हालांकि अभी संघ प्रमुख के तीन दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल आना बाकी है.
जानकारी के अनुसार, आज शाम लगभग 4 बजे मोहन भागवत उज्जैन पहुंच सकते हैं. जहां उनके स्वागत के लिए विक्रमादित्य भवन को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. पुलिस भवन को भी सजाया-संवारा जा रहा है. विद्याभारती में पढने वाले शिक्षाविद और बटुक मंत्रोच्चार कर उनका स्वागत सत्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: ‘तरह-तरह की अफवाहें उड़ी… अब शुरुआत हुई है’, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोले कमलनाथ
उज्जैन दौरे के दौरान संघ प्रमुख केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ अलग-अलग सत्र की बैठक में शामिल होंगे.आरएसएस सरसंघ चालक भागवत तीन दिवसीय दौरे पर महाकाल की नगरी में रहेंगे. यहां वो प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे. संघ प्रमुख समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार जैसे विषयों पर प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे.