MP News: कर्बला मैदान विवाद में नगर निगम की बड़ी जीत, कोर्ट ने पक्ष में सुनाया फैसला
MP News: इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जहां पहले शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को लेकर सरकार से मंजूरी मिली थी, वहीं अब एक और बड़ी जीत कर्बला मैदान की बेशकीमती जमीन को लेकर कोर्ट में मिली है.
कर्बला मैदान के मामले में पहले नगर निगम को कोर्ट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन महापौर भार्गव के नेतृत्व में दीवानी अपील दायर की गई. भार्गव, जो लंबे समय से विधि जगत से जुड़े हुए हैं, इस संवेदनशील मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए थे. उनकी मेहनत और समर्पण से कोर्ट ने अब इंदौर नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाते हुए, जमीन पर निगम का मालिकाना हक माना है.
यह भी पढ़ें: MP News: ठगों को किराए पर बैंक अकाउंट देने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्जनों पासबुक और ATM कार्ड बरामद किए
यह फैसला न केवल नगर निगम के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि शहर के व्यापक हित में भी महत्वपूर्ण है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव की इस सफलता ने उनके नेतृत्व में निगम की सक्रियता और दृढ़ निश्चय को फिर से साबित किया है.