MP News: VIP नं. 5 हुए शिवराज सिंह चौहान, सीएम मोहन यादव ने ली नंबर 1 की जगह, जानें सिंधिया कितने नंबर पर?
MP News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही VIP श्रेणी की लिस्ट भी बदल गई है. भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा की वीआईपी लिस्ट में CM डॉक्टर मोहन यादव का नाम पहले नंबर पर आ गया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम पहले की जगह अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.
शिवराज का कॉल साइन बदल गया
शिवराज सिंह चौहान का कॉल साइन बदलकर नंबर पांच कर दिया गया. इसका मतलब है कि जब भी वो भोपाल के किसी रास्ते से गुजरेंगे तो पुलिस के वायरलेस सेट में वीआईपी 5 के निकलने का मैसेज होगा. बुधवार को डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल संजय अग्रवाल की जारी की लिस्ट में वीआईपी नंबर 2 में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और वीआईपी नंबर 3 पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला होंगे.
15 वीआईपी की सूची
वीआईपी नं. 1 डॉ. मोहन यादव, सीएम
वीआईपी नं. 2 जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम
वीआईपी नं. 3 राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम
वीआईपी नं. 5 शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम
वीआईपी नं. 6 ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री
वीआईपी नं. 7 कमलनाथ, पूर्व सीएम
वीआईपी नं. 8 उमा भारती, पूर्व सीएम
वीआईपी नं. 9 दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम
वीआईपी नं. 15 सुधीर सक्सेना, डीजीपी
इन वीआईपी नंबर को रिजर्व किया गया
वीआईपी सुरक्षा की लिस्ट में नंबर 4,10, 11, 12, 13 और 14 पर किसी भी नेता को नहीं रखा जाता है. इन नंबर को बाहरी वीआईपी के लिए रिजर्व रखा गया है, जो कि उनके भोपाल आने पर दिया जाता है.